ADVERTISEMENTs

सिएटल कॉन्सुलेट में पहले ओपन हाउस का आयोजन, भारतवंशियों की समस्याओं का समाधान

ओपन हाउस के दौरान आवेदकों ने कॉन्सुलर संबंधी विभिन्न मसलों को लेकर अपने आवेदन दिए। इनमें डिस्ट्रेस केसों के अलावा पासपोर्ट, वीजा संबंधी मुद्दे भी शामिल थे। 

सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय में आयोजित ओपन हाउस में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने हिस्सा लिया। / image: X @IndiainSeattle

सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय में कॉन्सुलर संबंधी मसलों पर अपने पहले ओपन हाउस का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय मूल के लोगों की समस्याओं का समाधान बताया गया।

कार्यक्रम में ग्रेटर सिएटल क्षेत्र में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड धारकों को कांसुलर मामलों पर वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ चर्चा का अवसर मिला। 

दूतावास की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि ओपन हाउस के दौरान आवेदकों ने अलग अलग तरह के कॉन्सुलर संबंधी मसलों के आवेदन दिए। इनमें डिस्ट्रेस केसों के अलावा पासपोर्ट, वीजा संबंधी मुद्दे भी शामिल थे। 



ओवरसीज सिटीजंस ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं पर सलाह ली। उपस्थित लोगों ने व्यक्तिगत सहायता प्राप्त करने और कॉन्सुलर सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया साझा करने के अवसर की सराहना की।

वाणिज्य दूतावास के एक प्रतिनिधि ने कहा कि इस तरह की पहल से हमें अपने समुदाय की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद करती है। हम नागरिकों द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं को महत्व देते हैं और अपनी सेवाओं को व्यापक बनाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

सिएटल के 3101 वेस्टर्न एवेन्यू स्थित वाणिज्य दूतावास कार्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम कॉन्सुलेट और भारतीय समुदाय के बीच संबंध मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण अभियान साबित हुआ। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related