ADVERTISEMENTs

'क्रिप्टो फ्रेंडली' सलीम रामजी को इसलिए बनाया गया Vanguard का नया CEO

सलीम रामजी का कहना है कि आज निवेशक का नजरिया बदल रहा है। इससे वेंगार्ड के लिए अपने मिशन को आगे बढ़ाने के अवसर पैदा हो रहे हैं। हमारा मिशन है कि लोगों को निवेश में सफल होने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए।

सलीम रामजी को इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म वेंगार्ड (Vanguard) का नया CEO बनाया गया है। / Vanguard company website

वित्तीय सेवाओं के दिग्गज भारतीय मूल के अमेरिकी सलीम रामजी को इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म वेंगार्ड (Vanguard) का नया CEO बनाया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की घोषणा की है। रामजी 8 जुलाई से टिम बकले (Tim Buckley) की जगह लेंगे। वेंगार्ड में रामजी की नियुक्ति के पीछे एक अहम जानकारी उभरकर सामने आई है। इसके मूल में क्रिप्टोकरेंसी होना बताया जा रहा है।

दरअसल, जनवरी 2024 में कंपनी के सीईओ और चेयरमैन टिम बकले ने बिटकॉइन ईटीएफ (ETF) शुरू करने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि बिटकॉइन बहुत अस्थिर है और इसका अपना कोई वैल्यू नहीं है। ऐसे में रामजी की नियुक्ति से वेंगार्ड में अधिक प्रो-बिटकॉइन, क्रिप्टोकरेंसी-फ्रेंडली और ब्लॉकचेन तकनीक का नजरिया लाने की उम्मीद है।

सलीम रामजी का कहना है कि आज निवेशक का नजरिया बदल रहा है। इससे वेंगार्ड के लिए अपने मिशन को आगे बढ़ाने के अवसर पैदा हो रहे हैं। हमारा मिशन है कि लोगों को निवेश में सफल होने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए। यह आज हमारे लिए कंपनी के पचास साल के इतिहास में किसी भी समय से ज्यादा जरूरी है। मेरा ध्यान वेंगार्ड को इस बदलते समय के हिसाब से ढालने पर होगा। साथ ही हमारे मूल उद्देश्य पर भी ध्यान रहेगा। हमारा मकसद विश्वसनीय कंपनी बने रहना है जो सभी निवेशकों के लिए खड़ी हो।

अपनी नियुक्ति पर रामजी ने कहा कि वेंगार्ड में शामिल होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं बहुत समय से इस संस्थान को बहुत सम्मान और प्रशंसा की नजरों से देखता रहा हूं। मैं वेंगार्ड से इसलिए जुड़ा हूं क्योंकि कंपनी का लक्ष्य बहुत स्पष्ट है। मैं यहां काम शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और वेंगार्ड को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी के बहुत अच्छे नेतृत्व टीम के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।

वेंगार्ड के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मार्क लॉफ्रिज ने कहा कि हम सलीम रामजी का नेतृत्व टीम में स्वागत करते हैं। उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। हम अपने मिशन और मकसद को और मजबूत बनाना चाहते हैं। इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य है कि इंडिविजुअल निवेशकों की जरूरतों को पूरा किया जाए। वेंगार्ड की संरचना और संस्कृति ने लाखों निवेशकों को उनके भविष्य और परिवारों की योजना बनाने में मदद की है। लॉफ्रिज ने कहा कि रामजी का अनुभव उन्हें कंपनी के आगे बढ़ने के लिए बहुत अच्छा विकल्प बनाता है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास आगे बढ़ने के बहुत सारे मौके हैं। हम देख रहे हैं कि तकनीक और ग्राहकों के अनुभव कैसे हमारे काम करने के तरीके को बेहतर बना सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल करने में मदद कर सकते हैं। सलीम बहुत अच्छे लीडर हैं और वेंगार्ड के काम करने के तरीके को बहुत अच्छे से समझते हैं। इसलिए, वो इस काम के लिए बिलकुल सही हैं। वेंगार्ड का भविष्य बेहतर है। हमें विश्वास है कि वो इस काम के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।

रामजी का जन्म तंजानिया के भारतीय मूल के प्रवासी परिवार में हुआ था और वो कनाडा में पले-बढ़े। इससे पहले वह BlackRock Inc में iShares & Index Investing के ग्लोबल हेड थे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने जनवरी 2024 में यह पद छोड़ दिया था। 1 मार्च को BlackRock का फिजिकल बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड 10 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाला पहला ETF बन गया।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related