इंडिका पिक्चर्स का फ्लैगशिप इवेंट, इंडिक फिल्म उत्सव का आयोजन 14 से 17 नवंबर तक होगा। इस दौरान डलास के ग्रैंडस्केप स्थित गैलेक्सी थियेटर्स में स्पेशल थियेटर स्क्रीनिंग और मास्टरक्लास का भी लुत्फ लिया जा सकेगा।
इंडिक फिल्म उत्सव एक ग्लोबल 24/7 ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल है, जिसमें 32 भाषाओं में 250 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इस बार इसका 5वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। उम्मीद है कि 75,000 से अधिक दर्शक इसका लुत्फ उठाएंगे।
इंडिका पिक्चर्स देसी ज्ञान प्रणालियों और मूल्यों को पुनर्जीवित करने के लिए समर्पित इंडिका के तहत ऑपरेट करती है, जो कि 501(सी)3 मान्यता प्राप्त गैर-लाभकारी संगठन है।
बताया गया कि महोत्सव में 16 नवंबर को मैत्री मूवीज की तेलुगु फिल्म गांधी थाथा चेट्टू (गांधी एंड द ग्रैंडफादर ट्री) को फीचर किया जाएगा। इस दौरान फिल्म के निर्माता पद्म मल्लाडी और सेशा सिंधु राव भी मौजूद रहेंगे।
17 नवंबर को बॉलिवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मोहन आगाशे के अभिनय से सजी हिंदी फिल्म आउटहाउस की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस इवेंट में आगाशे भी शामिल होंगे।
पुरस्कृत निर्देशक जॉन मैकक्राइट द्वारा निर्मित एक अंग्रेजी वृत्तचित्र पिंक बेल्ट का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके प्रोड्यूसर लॉस एंजिल्स निवासी आदित्य पटवर्धन हैं। समारोह में आदित्य भी उपस्थित रहेंगे।
अमेरिका स्थित भारतीय फिल्म निर्माताओं का पैनल डिस्कशन 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। परिचर्चा का फोकस फिल्म की पिचिंग, फंडिंग, रिलीज और ओटीटी आदि पर रहेगा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login