ADVERTISEMENTs

एमोरी यूनिवर्सिटी ने दीपा पावटे को बनाया चीफ ऑडिट ऑफिसर, संभालेंगी ये जिम्मेदारी

दीपा पावटे एक सर्टिफाइड इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर (CISA) और इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिट एंड कंट्रोल एसोसिएशन की मेंबर हैं।

2005 में एमोरी में शामिल होने से पहले दीपा Northrop Grumman कॉर्पोरेशन में एडवाइर थीं। / Image - Emory University

भारतीय-अमेरिकी ऑडिटर दीपा पावटे को एमोरी विश्वविद्यालय और एमोरी हेल्थकेयर का चीफ ऑडिट ऑफिसर नियुक्त किया गया है। दीपा पिछले 20 से अधिक वर्षों से विश्वविद्यालय में सेवाएं दे रही हैं।

दीपा इससे पहले एसोसिएट चीफ ऑडिट ऑफिसर और विश्वविद्यालय व रिसर्च ऑडिट की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रह चुकी हैं। नई भूमिका में दीपा विश्वविद्यालय के इंटरनल ऑडिट की जिम्मेदारी संभालेंगी और इंटरनल कंट्रोल्स, रिस्क मैनेजमेंट एवं गवर्नेंस में सुधार पर फोकस करेंगी।

दीपा नई भूमिका में सीधे वाइस प्रेसिडेंट एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डायना कार्टर और न्यासी बोर्ड की ऑडिट एवं अनुपालन समिति को रिपोर्ट करेंगी। डायना कार्टर ने दीपा पावटे की क्षमताओं पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि एमोरी समुदाय में ऐसी उच्च क्षमता वाली प्रतिभा मौजूद हैं।

2005 में एमोरी में शामिल होने से पहले दीपा Northrop Grumman कॉर्पोरेशन में एडवाइर थीं, जहां उन्होंने यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के लिए सूचना सुरक्षा एवं सिस्टम विश्लेषण पर काम किया था। वह आर्थर एंडरसन के साथ भी काम कर चुकी हैं।

दीपा पावटे एक सर्टिफाइड इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर (CISA) और इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिट एंड कंट्रोल एसोसिएशन की मेंबर हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में स्नातक के बाद एमोरी विश्वविद्यालय से एग्जिक्यूटिव एमबीए की उपाधि प्राप्त की है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related