प्रमुख इनसाइट्स कंपननी DEFCON AI ने भारतीय-अमेरिकी वित्तीय रणनीतिकार विवेक उपाध्याय को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है।
DEFCON AI परिवहन एवं रसद संचालन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैथ ऑप्टिमाइजेशन और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के जरिए सेना और ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक्स कंपनियों को सक्षम बनाती है।
विवेक उपाध्याय अपनी नई भूमिका में DEFCON AI की सभी वित्तीय रणनीतिक योजनाओं, उनके कार्यान्वयन और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें बजट,पूर्वानुमान, रिपोर्टिंग, जोखिम प्रबंधन, प्रशासन और वार्ता आदि शामिल होंगे।
विवेक उपाध्याय को देश के शीर्ष निगमों में वित्तीय प्रबंधन एवं रणनीतिक दिशा तैयार करने का व्यापक अनुभव है। उपाध्याय ने कहा कि मैं इनोवेटर्स की विशिष्ट टीम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं ऐसी वित्तीय रणनीतियों को आकार देने के लिए उत्साहित हूं जो उनकी दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित करेंगी।
डेफकॉन एआई के सह-संस्थापक और सीईओ यिसरोएल ब्रूमर ने उपाध्याय की नियुक्ति पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि विवेक एक कुशल लीडर हैं और वित्तीय प्रबंधन, लेखा, व्यवसाय विकास, अनुबंध और कॉर्पोरेट प्रशासन में अच्छा अनुभव रखते हैं। उनकी नियुक्ति DEFCON AI के विकास और परिपक्वता के रोमांचक दौर में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
DEFCON AI से पहले विवेक रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्तिकर्ता मर्करी सिस्टम्स में CFO और वाइस प्रेसिडेंट थे। उन्होंने लियोनार्डो इलेक्ट्रॉनिक्स यूएस में भी सीएफओ के रूप में कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने वित्तीय रणनीति, ग्रोथ, खर्च घटाने और कंपनी के फायदे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विवेक ने आईएआई उत्तरी अमेरिका में भी नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। इस दौरान वह सीएफओ से प्रेसिडेंट और सीईओ भी रहे। वह Northrop Grumman और ऑर्बिटल एटीके में फाइनेंशियल प्लानिंग के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं।
इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन के बाद मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के एली ब्रॉड कॉलेज ऑफ बिजनेस से फाइनेंस में एमबीए किया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login