ADVERTISEMENTs

बाइडन से उठा भरोसा! कमला हैरिस बन रहीं डेमोक्रेट्स की नई उम्मीद

डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडन को लेकर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। उनकी जगह कमला हैरिस को भविष्य के रूप में देखा जा रहा है।

कमला हैरिस /

दिनेश शास्त्री

डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जोसेफ रॉबिनेट बाइडन को लेकर असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। एक लंबे समय तक उनके करीबी रहे पार्टी समर्थक ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि अब वक्त आ गया है कि डेमोक्रेट्स बाइडन और उनके परिवार को पीछे छोड़कर पार्टी के भविष्य की ओर देखें। ऐसे में कमला हैरिस से उम्मीद बन रही है।

उन्होंने बाइडन को आधुनिक अमेरिकी इतिहास का सबसे अलोकप्रिय डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बताया और कहा कि नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें एग्ज़िट पोल्स में सबसे कम रेटिंग मिली — जो पार्टी के लिए एक गंभीर चेतावनी है।

इस डेमोक्रेटिक समर्थक का आरोप है कि 2023 में बाइडन की शारीरिक और मानसिक स्थिति में गिरावट आने लगी थी, लेकिन व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे जनता से छिपाया। उनके अनुसार, बाइडन को अपने पहले कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ गरिमापूर्ण ढंग से यह घोषणा कर देनी चाहिए थी कि वे दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे — लेकिन वे "एक भ्रमजाल में" जी रहे थे।

यह भी पढ़ें- भारतवंशी सांसद अमी बेरा ने फिर पेश किया HERO एक्ट, बढ़ाया दायरा

उन्होंने बताया कि वे खुद राष्ट्रपति कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों — जैसे चीफ ऑफ स्टाफ रॉन क्लेन और डिप्टी चीफ ब्रूस रीड — के संपर्क में रहे हैं। ऐसे में उनकी आलोचना को विरोध नहीं, बल्कि "चिंतित समर्थन" माना जाना चाहिए।

अब पार्टी के भीतर यह बहस तेज हो गई है कि क्या बाइडन को अगला चुनाव लड़ने देना चाहिए या फिर डेमोक्रेटिक पार्टी को नया चेहरा और नई दिशा अपनानी चाहिए ताकि 2028 नहीं, 2025 से ही एक मजबूत शुरुआत की जा सके।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related