ADVERTISEMENTs

इस यूरोपीय देश ने पार्ट टाइम काम करने वाले विदेशी छात्रों को दी बड़ी छूट

यह देश पार्ट टाइम नौकरी करने वालों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन है। यहां रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और कस्टमर सर्विस जैसे सेक्टर पार्ट टाइम काम करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। डेनमार्क में न्यूनतम सैलरी भी अधिक है।

इस देश की सरकार ने इससे पहले ऐसे विदेशी कामगारों को छूट दी थी, जिनके देश में रहने और काम करने के परमिट एक्सपायर हो गए थे। / image : unsplash

डेनमार्क सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी छूट का ऐलान किया है। अंतरराष्ट्रीय छात्र अब इस यूरोपीय देश में पढ़ाई के साथ महीने में 90 घंटे तक पार्ट टाइम काम कर सकेंगे। 

डेनमार्क के इमिग्रेशन सर्विस विभाग के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डेनमार्क में जिन विदेशी छात्रों को पार्ट टाइम वर्क परमिट प्रदान किया गया है, वे इस साल जुलाई और अगस्त में हर महीने 90 घंटे तक काम कर सकेंगे। अभी तक इंटरनेशनल स्टूडेंट आमतौर पर 15 से 20 घंटे प्रति महीना काम करते हैं।

इससे पहले डेनमार्क सरकार ने ऐसे विदेशी कामगारों को छूट दी थी, जिनके देश में रहने और काम करने के परमिट एक्सपायर हो गए थे। वे 365 दिन बीतने के बाद 90 और दिन डेनमार्क में रह सकेंगे। 

डेनमार्क के इमिग्रेशन सर्विसेज विभाग की तरफ से कहा गया है कि देश में पढ़ाई पूरी करने के बाद जिन अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निवास परमिट मिल चुका है, वे अब नौकरी खोजने के लिए रेजिडेंस परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये परमिट देश में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैचलर, मास्टर्स और डॉक्टरेट कोर्स करने वाले विदेशी छात्रों को प्रदान किया जाता है। 

डेनमार्क पार्ट टाइम नौकरी करने वालों के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन है। यहां रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और कस्टमर सर्विस जैसे सेक्टर पार्ट टाइम काम करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। डेनमार्क में न्यूनतम सैलरी भी अधिक है। यहां प्रति घंटे 110 दानिश क्रोन (करीब 14.75 यूरो) की कम से कम सैलरी देनी होती है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related