ADVERTISEMENTs

गोल्डन ग्लोब्स में नाकामी के बाद पायल कपाड़िया की फिल्म ने NYFCC में मारी बाजी

पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने न्यू यॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स में 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर' का पुरस्कार जीतकर अपनी काबिलियत साबित की है। यह भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

NYFCC अवॉर्ड्स में पायल कपाड़िया को मिली सफलता। / Instagram/ @payalkapadiafilm

भारतीय फिल्म निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (NYFCC) अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर का पुरस्कार जीता है। यह भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। NYFCC ने अपने बधाई संदेश का वीडियो X (पहले Twitter) पर पोस्ट किया है।

FTII से ग्रेजुएट कपाड़िया को उनकी पहली ही फिल्म के लिए काफी तारीफ मिल रही है। उनकी फिल्म को दुनिया भर में सराहा जा रहा है। इसने 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी जीता था। NYFCC अवॉर्ड समारोह में पायल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मशहूर एक्ट्रेस जोडी फॉस्टर ने उनकी फिल्म दो बार देखी है। इससे पता चलता है कि फिल्म को दुनियाभर में कितना पसंद किया जा रहा है।

भारतीय फिल्मकार पायल कपाड़िया की फिल्म, 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट', 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में काफी मजबूत दावेदार थी। इस फिल्म को 'बेस्ट डायरेक्टर (मोशन पिक्चर)' और 'बेस्ट मोशन पिक्चर - नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज' के लिए नॉमिनेशन मिला था।

हालांकि फिल्म को समीक्षकों ने खूब सराहा, लेकिन पायल कपाड़िया इस रेस में नहीं जीत पाईं। 'बेस्ट मोशन पिक्चर - नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज' का अवॉर्ड 'एमिलिया पेरेज' को मिल गया। बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड ब्रेडी कॉर्बेट की फिल्म 'द ब्रूटेलिस्ट' को मिला। 

गोल्डन ग्लोब्स में ये नाकामी निराशाजनक रही होगी, लेकिन न्यू यॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स में मिली पहचान ने फिल्म की बेहतरीन क्वॉलिटी और पायल कपाड़िया के कमाल के हुनर को फिर से साबित कर दिया है। इससे अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में उनका मुकाम और मजबूत हुआ है।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related