अमेरिका में इन दिनों भी ज्योति पर्व दिवाली की धूम है। दिवाली अब पूरे अमेरिका में एक मुख्य धारा का उत्सव बन चुका है। GOPIO चैप्टर शहर, काउंटी और राज्य स्तरों के साथ-साथ पुस्तकालयों जैसे सार्वजनिक संस्थानों के माध्यम से इस पर्व का संदेश प्रचारित कर रहे हैं।
राजनीतिक नेताओं और सार्वजनिक संस्थानों द्वारा दिवाली उत्सव को बढ़ावा देने का सबसे बड़ा कारण इसका सकारात्मक संदेश है। GOPIO-CT ने रविवार, 17 नवंबर को स्टैमफोर्ड मेयर की बहुसांस्कृतिक परिषद के सहयोग से स्टैमफोर्ड की फर्ग्यूसन लाइब्रेरी में दिवाली समारोह का आयोजन किया।
दिवाली के दिन मेयर द्वारा दिवाली कार्यक्रम करने के बाद मेयर कार्यालय की ओर से यह दूसरा आयोजन था। इस कार्यक्रम में भी लोगों और समुदाय के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन के दौरान करीब 75 बच्चों ने 15 समूह प्रदर्शनों के साथ सबका मन मोह लिया। मंचीय प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। लोगों ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस तरह समुदाय के लोगों के बीच सौहार्द का रिश्ता मजबूत हुआ
दिवाली का आयोजन भारतीय-अमेरिकी समुदाय की एक बड़ी पहचान है। यह हमारी नरम शक्ति को दर्शाता है। प्रवासी भारतीयों के साथ भारतीय मूल के लोगों का समुदाय जिन देशों में है वहां भी दिवाली जैसे उत्सवों के आयोजनों में बढ़ोतरी हो रही है। इस सफल आयोजन के लिए मेयर कार्यालय की ओर से सभी को बधाई दी गई।
गौरतलब है कि अमेरिका में करीब एक महीने से दिवाली के उत्सव लगातार चल रहे हैं। भारत में भले ही पिछला महीना बीतने के साथ दिवाली के आयोजन खत्म हो गये हैं लेकिन अमेरिका में बसे विविध हिंदू समुदाय स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दिवाली के आयोजन कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की उत्साहजनक भागीदार इनकी सफलता का आधार है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login