ADVERTISEMENTs

कनाडा में वसुंधरा नायक की उपलब्धि, सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस में जज नियुक्त

वसुंधरा नायक जस्टिस डी.एल. समर्स की जगह लेंगी जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था।

वसुंधरा नायक ओटावा में रॉबिन्स नायक एलएलपी की संस्थापक पार्टनर हैं।  / courtesy photo

कनाडा के न्याय विभाग ने भारतीय मूल की वकील वसुंधरा नायक को ओंटारियो के सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस, फैमिली कोर्ट ओटावा का जज नियुक्त किया है। नायक ओटावा में रॉबिन्स नायक एलएलपी की संस्थापक पार्टनर हैं। 

वसुंधरा नायक जस्टिस डी.एल. समर्स की जगह लेंगी जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था। 2010 में ओंटारियो बार में शामिल होने के बाद से नायक कानूनी और सामुदायिक सेवा में सक्रिय रही हैं। 

नायक ने कई साल तक कम्युनिटी लीगल सर्विसेज ओटावा क्लिनिक के बोर्ड में सेवाएं दी हैं और आदिवासी संगठनों, महिला आश्रयों तथा वंचित समुदायों को सपोर्ट करने वाले जमीनी अभियानों में काम किया है।

वसुंधरा नायक ने बाल संरक्षण से संबंधित मामलों में सुपीरियर कोर्ट के सामने नियमित पैरोकारी की है जिसमें ऑफिस ऑफ द चिल्ड्रन लॉयर के जरिए बच्चों का प्रतिनिधित्व भी शामिल है। उन्होंने कई मुकदमों में एमिकस क्यूरी के रूप में भी योगदान दिया है। ओंटारियो कोर्ट ऑफ अपील में कैनेडियन सिविल लिबर्टीज एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व भी किया है।

ओटावा यूनिवर्सिटी में पार्टटाइम प्रोफेसर वसुंधरा नायक को 2015 में कार्लटन काउंटी लॉ एसोसिएशन रीजनल सीनियर जस्टिस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। नायक लॉ सोसाइटी ऑफ ओंटारियो और काउंटी ऑफ कार्लटन लॉ एसोसिएशन की सदस्य हैं। वह ओटावा चाइल्ड प्रोटेक्शन डिफेंस बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

भारत की नेशनल लॉ स्कूल यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू) बैंगलोर से स्नातक वसुंधरा नायक को मधु भसीन नोबेल स्टूडेंट यूनिवर्सिटी अवार्ड फॉर लीगल सर्विसेज से भी सम्मान मिल चुका है। उन्होंने 2003 में स्वीडन के लुंड यूनिवर्सिटी से ह्यूमन राइट्स और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ में एलएलएम की डिग्री हासिल की है।
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video