अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मजाक में ही सही, कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने और जस्टिन ट्रूडो को उसका गवर्नर बन जाने का ऑफर दे दिया है।
ट्रम्प का ये बयान ट्रूडो और उनके अधिकारियों के साथ 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के मुद्दे पर हाल ही में बंद कमरे में हुई वार्ता के दौरान सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प से इस बयान पर ट्रूडो और उनके अफसर अचंभित रह गए थे। ट्रूडो नर्वस होकर हंस पड़े थे।
ट्रम्प ने सीमा सुरक्षा, अवैध प्रवासी, मानव तस्करी, ड्रग्स और तस्करी पर नकेल कसने में नाकामी का आरोप लगाते हुए कनाडा और मेक्सिको से इंपोर्ट होने वाले सभी सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का धमकी दी है। इन्हीं मुद्दों पर बात करने ट्रूडो फ्लोरिडा आए थे। उनके और ट्रम्प के बीच डिनर के दौरान करीब तीन घंटे तक बैठक हुई।
अंदरूनी सूत्र के हवाले से मीडिया में आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रूडो ने जब ट्रम्प से कहा कि नए टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी, तो ट्रम्प ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर कनाडा अमेरिका को हर साल 100 बिलियन डॉलर का चूना लगाए अपना काम नहीं चला सकता तो उसे अमेरिका का 51वां जिला बन जाना चाहिए और ट्रूडो को उसका गवर्नर।
ट्रम्प इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में शामिल होने वाला कनाडा एक उदार राज्य होगा। उसे दो इलाकों में विभाजित किया जा सकता है। एक इलाका लिबरल्स का होगा और दूसरा कंजरवेटिव का। ये कुछ-कुछ वैसा ही है, जैसा ट्रम्प ने अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ग्रीनलैंड खरीदने की बात कही थी।
इधर, कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में सत्र की शुरुआत में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने भी सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाया और ट्रूडो सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2015 में शरण संबंधी अनप्रोसेस्ड दावों की संख्या 10,000 से कम थी। लेकिन अब इनकी संख्या 260,000 से अधिक हो चुकी है। प्रशासन मानव तस्करी, अवैध घुसपैठ, ड्रग्स के उत्पादन और तस्करी पर नकेल कसने में फेल हो चुका है।
पियरे पोइलीवरे के सवालों का जवाब देते हुए कनाडा के मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने ट्रम्प और ट्रूडो की मुलाकात के बारे में भी सदन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बातचीत बहुत सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक रही। हमने दोनों देशों की पुलिस को एकसाथ मिलाकर सीमा पर साझा कार्रवाई की सुझाव दिया है। फेंटेनाइल और नशीली दवाओं पर नकेल को लेकर भी बात की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login