भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (BMVSS - जयपुर फुट) के संस्थापक डी.आर. मेहता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार उन्हें लीडरशिप इन पॉजिटिविटी के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित न्यू महाराष्ट्र सदन में किया गया था। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ध्यानेश्वर मुले थे। मुलय मूवमेंट ऑफ पॉजिटिविटी के संस्थापक हैं। वह भारतीय विदेश मंत्रालय में सचिव और पूर्व राजदूत भी रहे हैं।
4 th NationalSummit on Leadership in Positivity was held on 17 December 2024 in Delhi.Justice Bhushan Gavai felicitated Dr D R Mehta who is instrumental in empowering millions across the world with artificial limbs.Movement of Positivity enters a new stage ! pic.twitter.com/zZRHtWkT0Z
— Dnyaneshwar Mulay (@navnirmiti) December 18, 2024
सेबी के पूर्व अध्यक्ष पद्म भूषण डी.आर. मेहता को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस भूषण गवई ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें बीएमवीएसएस के माध्यम से दिव्यांगों के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण और लाखों लोगों को आर्टिफिशियल अंगों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
मुले ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेम भंडारी की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में रहते हुए भी भंडारी ने जिस तरह कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया, वह सकारात्मकता और ग्लोबल लीडरशिप की सच्ची मिसाल है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login