l
लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर पोमोना शहर में स्थित फेयरप्लेक्स (Fairplex) एक बड़ा इवेंट कॉम्प्लेक्स है। यहां 1922 से ही लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर होती आ रही है। 2028 ओलंपिक में यही फेयरप्लेक्स उस पल का गवाह बनेगा, जब क्रिकेट एक सदी से ज्यादा लंबे इंतजार के बाद फिर ओलंपिक कार्यक्रम में लौटेगा। दुनिया भर में लगभग 2.5 अरब फैन वाला ये खेल आखिरकार 1900 में हुई दो‑टीमों की छोटी सी टक्कर के बाद पहली बार ओलंपिक मैदान पर उतरेगा। इस खबर पर कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीय‑अमेरिकी समुदाय ने क्या कहा, आइए जानते हैं।
लॉस एंजिल्स में रहने वाले मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अक्षय सावने ने कहा, 'मैं क्रिकेट का जबरदस्त फैन हूं। बहुत खुश हूं कि 2028 ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होने जा रहा है। घर के पास इतने बड़े टूर्नामेंट को देखना मेरा सपना था। मैं पोमोना से करीब एक घंटे की दूरी पर रहता हूं। जितने मैच हो सकेंगे, उतने देखने जरूर जाऊंगा। मुझे लगता है यह इंडियन क्रिकेट के लिए दुनिया के सबसे बड़े मंच पर चमकने का शानदार मौका होगा। हम लोकल फैंस तो अभी से रोमांचित हैं।'
ऑरेंज काउंटी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर राज चौधरी ने अपनी खुशी का इजहार कुछ इस अंदाज में किया। उन्होंने कहा, 'भारत की टीम जब 2023‑24 में अमेरिका आई थी, तब मैं उन्हें खेलते नहीं देख पाया। इसलिए अब अपने घर के मैदान पर उन्हें खेलते देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। मैंने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एक वॉट्सऐप ग्रुप बना लिया है। वे दुनियाभर से 2028 ओलंपिक के लिए साउदर्न कैलिफोर्निया आना चाहते हैं। हम अभी से रहने‑खाने और बाकी इंतजाम देख रहे हैं।'
सैन फ्रांसिस्को के मैनेजमेंट कंसल्टेंट ईशान कपूर ने कहा, 'अगर क्रिकेट के मैच लॉस एंजिल्स के किसी स्टेडियम में होते तो और अच्छा लगता, लेकिन फिर भी मैं बहुत खुश हूं। भारत को गोल्ड मेडल जीतते देखने का इंतजार कर रहा हूं। बस उम्मीद है कि टीम की फॉर्म अच्छी हो और मैदान की कंडीशंस भी अनुकूल हों। यकीनन दुनिया भर के क्रिकेट फैन इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'
अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स का इतिहास रखने वाला फेयरप्लेक्स अब दुनिया के दूसरे सबसे पॉपुलर खेल की मेजबानी करने जा रहा है। 2028 गेम्स की आयोजन समिति LA28 के मुताबिक, क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पुरुष और महिला, दोनों वर्ग में छह‑छह टीमें हिस्सा लेंगी। हर जेंडर के लिए 90 खिलाड़ियों का कोटा तय है। मतलब, हर टीम 15‑सदस्यीय स्क्वॉड उतार सकेगी।
फेयरप्लेक्स मैनेजमेंट से जब हमने बात की तो प्रेसिडेंट और सीईओ वाल्टर मार्क्वेज ने कहा, 'हम फेयरप्लेक्स और पोमोना में ग्लोबल ऑडियंस का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हमारे कैंपस में होटल से लेकर पार्किंग और खुली जगहें, सब कुछ है, जो ओलंपिक जैसे इवेंट के लिए परफेक्ट है। साथ ही, लोकल और रीजनल कम्युनिटी को अपने घर के पास ओलंपिक देखने का शानदार मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट की मेजबानी से शहर और इलाके को बड़ा आर्थिक फायदा होगा।
पोमोना के मेयर टिम सैंडोवल ने कहा, 'लॉस एंजिल्स 2028 समर ओलंपिक में साझेदार बनना हमारे शहर के लिए बड़े सम्मान की बात है। हम दुनिया भर से आने वाले एथलीटों और दर्शकों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।'
लॉस एंजिल्स काउंटी फेयर एसोसिएशन के बोर्ड चेयर जॉन लैंडहेर ने कहा, 'फेयरप्लेक्स के इवेंट कैलेंडर में ओलंपिक गेम्स जुड़ना किसी सपने के सच होने जैसा है। कई राष्ट्रीय‑अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं पहले से यहां होती रही हैं। अब 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट की मेजबानी करना हमारे लिए बेहद रोमांचक है। यह खेल के जरिए दुनिया को एक करने और ओलंपिक मंच पर क्रिकेट की बढ़ती मौजूदगी के जश्न का शानदार मौका है।'
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login