ADVERTISEMENTs

अमेरिकी यूट्यूबर ड्रू हिक्स ने बिहार की खूबसूरती को दिखाया, लोग बोले- वाह

उत्तर भारत में पले-बढ़े और हिंदी-बिहारी भाषा में निपुण हिक्स ने हाल ही में Curly Tales के साथ मिलकर एक शानदार ट्रैवल वीडियो बनाया है।

ड्रू हिक्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित कर चुके हैं। / Credit- Curly tales

अमेरिकी यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ड्रू हिक्स (Drew Hicks) ने एक बार फिर भारत के साथ अपने गहरे लगाव को साबित किया है। इस बार उन्होंने दर्शकों को बिहार की खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहरों की सैर कराई है। 

उत्तर भारत में पले-बढ़े और हिंदी-बिहारी भाषा में निपुण हिक्स ने हाल ही में Curly Tales के साथ मिलकर एक शानदार ट्रैवल वीडियो बनाया है। इसमें बिहार की प्राकृतिक सुंदरता, इतिहास और संस्कृति की खूबसूरत झलक दिखाई गई है। 

Curly Tales चैनल पर रिलीज़ इस वीडियो में हिक्स ने करमचट डैम, टेल्हार कुंड वाटरफॉल, शेरगढ़ किला और कैमूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी की रोमांचक यात्रा को दर्शाया है। घने जंगलों के बीच ट्रैकिंग करते हुए उन्होंने बंगाल टाइगर और तेंदुओं का दीदार किया। 

इसके अलावा, गुप्त धाम के रहस्यमयी शिवलिंग के दर्शन किए और बिहार के गर्मजोशी भरे स्वागत का अनुभव किया। रास्ते में उन्हें लोगों ने चाय के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने लिट्टी चोखा का भी आनंद लिया।  

बिहार पर्यटन विभाग ने इस वीडियो को X पर साझा करते हुए लिखा, "ड्रू हिक्स के साथ अनदेखे बिहार को एक्सप्लोर करें! करमचट डैम की शांति से लेकर शेरगढ़ किले की रहस्यमयी कहानियां और कैमूर वाइल्डलाइफ सेंचुरी के रोमांच तक, यह सफर इतिहास, एडवेंचर और प्रकृति की खूबसूरती से भरपूर है।"

बिहार के पर्यटन मंत्री नीतिश मिश्रा ने भी इस वीडियो को रीपोस्ट किया। हिक्स के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। बिहार की पर्यटन संभावनाओं को अक्सर नजरअंदाज किए जाने को लेकर कई लोगों ने इस प्रयास की सराहना की। 

डॉ. निशांत रंजन नाम के यूजर ने X पर लिखा, "एक अमेरिकी जो कई भारतीयों और बिहारी से ज्यादा बिहारी लगता है, बिहार को इतनी खूबसूरती से एक्सप्लोर कर रहा है। CurlyTalesIndia शानदार काम कर रहा है जबकि बाकी मीडिया सिर्फ नकारात्मक चीजों पर ध्यान देने में लगा हुआ है।" 

एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, "वो दिन दूर नहीं जब साउथ इंडियन डायरेक्टर्स अपनी फिल्में यहीं शूट करेंगे, बिना VFX के असली फील आएगा!" 

यूट्यूब पर एक यूजर ने लिखा, "मैं बिहारी होकर भी अपने राज्य को एक्सप्लोर नहीं कर पाया। पूरा भारत और विदेश घूम लिया लेकिन बिहार की इतनी खूबसूरती को पहली बार ड्रू भाई और चार्ली भाई के कैमरे से देख रहा हूं।"

कनाडा से एक यूजर ने कहा, "अगर एयर क्वालिटी बेहतर हो जाए तो बिहार की प्राकृतिक सुंदरता किसी भी इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं होगी!" एक यूजर ने टिप्पणी की, "ड्रू भाई अब आधिकारिक रूप से बिहार के ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं, वो भी अमेरिका से डायरेक्ट भर्ती होकर!" 

बता दें कि ड्रू हिक्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित कर चुके हैं। पिछले साल 8 मार्च को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने ड्रू को उनकी भोजपुरी और हिंदी बोलने की शैली के लिए भी सराहा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related