ADVERTISEMENTs

हेल्थकेयर सर्विसेज ग्रुप में लीडरशिप भूमिका निभाएंगे विकास सिंह, डीयू से की है पढ़ाई

विकास सिंह एचसीएसजी के अकाउंट्स और फाइनेंस ऑपरेशंस की अगुआई करेंगे, साथ ही कंपनी की ग्रोथ और निवेशकों से संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

विकास सिंह को वित्त, रणनीति और संचालन में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है।  / Image – Citybiz

पेंसिल्वेनिया की हाउसकीपिंग मैनजमेंट कंपनी हेल्थकेयर सर्विसेज ग्रुप (HCSG) ने भारतीय मूल के विकास सिंह को एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (EVP) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विकास सिंह एचसीएसजी के अकाउंट्स और फाइनेंस ऑपरेशंस की अगुआई करेंगे, साथ ही कंपनी की ग्रोथ और निवेशकों से संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विकास सिंह को वित्त, रणनीति और संचालन में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। 

HCSG में आने से पहले वह बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज में लीवरेज्ड फाइनेंस और कैपिटल मार्केट्स के प्रबंध निदेशक थे। उनके पिछले अनुभवों में क्रेडिट सुइस, सिटीबैंक और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) में लीडरशिप भूमिकाएं शामिल हैं, जहां उन्होंने सेल्स मैनेजमेंट और मार्केटिंग में करियर शुरू किया था।

एचसीएसजी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर टेड वाहल ने कहा कि विकास एक निपुण वित्तीय कार्यकारी हैं। उनका सफल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। हम अपने बिजनेस को नई ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं। ऐसे में विकास का फाइनेंस में व्यापक अनुभव और गहरी विशेषज्ञता हमारे लिए अमूल्य साबित होगी। हम अपनी लीडरशिप टीम में उनका स्वागत करते हैं।

विकास सिंह ने कहा कि मैं एचसीएसजी में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं कंपनी के लाभ, तरक्की और शेयरधारकों को दीर्घकालिक मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने को तत्पर हूं।

विकास सिंह के बारे में बताएं तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। उसके बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा और शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस विश्वविद्यालय से अकाउंट्स और फाइनेंस में एमबीए किया है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related