भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि बेंगलुरु में तैयार हो रहे अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास की स्थापना पर उनकी पूरी नजर है और वह लगातार अधिकारियों से इसके विकास को लेकर संपर्क में रहते हैं।
बेंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि मैं जब भी बेंगलुरु आता हूं तो निश्चित रूप से यहां की एक नई उपलब्धि के बारे में बात करता हूं। यह उपलब्धि यहां पर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की स्थापना की है। हम इस पर नजर रखे हुए हैं।
A dialogue with the leading professionals in Bengaluru, Karnataka. https://t.co/FyihIBQ0ht
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) April 15, 2024
उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका की तरफ से इस तरह के मामलों में विशिष्ट प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसमें वाणिज्य दूतावास की स्थापना से पहले रिसोर्स आवंटन और अप्रूवल प्राप्त करना भी शामिल होता है। मुझे लगता है कि वे इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मैं उन्हें लगातार याद दिलाता रहता हूं कि वाणिज्य दूतावास का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
जयशंकर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जल्द से जल्द वाणिज्य दूतावास का दौरा करना चाहता हूं। मैंने पिछले साल जून में अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका से यह अनुरोध भी किया था।
विदेश मंत्री ने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि कि आप जब भी वाणिज्य दूतावास तैयार कर लें , मैं प्रधानमंत्री मोदी की ओर से वहां पर जाना चाहूंगा क्योंकि इसकी पहल प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान हुई थी।
बेंगलुरू में रहने वाले लोगों का भी मानना है कि यहां पर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की जरूरत बन गया है। अब समय आ गया है कि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए। स्थानीय निवासी अनु कृष्णा ने एनआईए से बातचीत में कहा कि बेंगलुरू में कई अमेरिकी कंपनियों की उपस्थिति है जो अपना काम आउटसोर्स करती हैं।
उन्होंने कहा कि भारत का आईटी हब होने के कारण तमाम प्रोफेशनल्स का बेंगलुरु आना जाना लगा रहता है। बेंगलुरु और अमेरिका के बीच कई सीधी उड़ानें भी हैं। मेरी राय में यह वाणिज्य दूतावास कई साल पहले ही स्थापित हो जाना चाहिए था। लेकिन अब भी देरी नहीं हुई है।
एक स्टार्टअप के संस्थापक रितेश माथुर ने कहा कि बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास स्थापित करने का समय आ चुका है। शहर के लोग अपना वीजा लेने के लिए दिल्ली या मुंबई जैसे महानगरों की यात्रा क्यों करें?
गौरतलब है कि भारत में अमेरिका के चार वाणिज्य दूतावास हैं। ये मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में हैं। उनकी देखरेख नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास द्वारा की जाती है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login