ADVERTISEMENTs

ईद मुबारक! भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने कुछ इस तरह दीं बधाइयां

बधाई संदेश देने वालों में प्रमिला जयपाल, श्री थानेदार, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, सुहास सुब्रमण्यम, गजाला हाशमी और जेनिफर राजकुमार शामिल थे।

भारतीय मूल के अमेरिकी नेताओं ने ईद-उल-फितर पर बधाई संदेश दिए। / Courtesy Photos

भारतीय मूल के अमेरिकी नेताओं ने ईद-उल-फितर के अवसर पर अमेरिका और दुनिया भर के मुस्लिम समुदायों को शांति, एकता का संदेश देते हुए ईद की मुबारकबाद दी। 

कांग्रेसवुमन प्रमिला जयपाल ने अपने संदेश में कहा- ईद मुबारक! मैं ईद अल-फितर पर सभी के लिए खुशी, न्याय और शांति की कामना करती हूं। 

ये भी देखें - SABA नॉर्थ अमेरिका की पहल, इमिग्रेंट्स के अधिकारों की रक्षा के लिए टूलकिट

मिशिगन के स्टेट प्रतिनिधि श्री थानेदार ने ट्वीट करके कहा कि मिशिगन और दुनिया भर में सभी को खुशहाल ईद की मुबारकबाद! यह खास दिन सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। ईद मुबारक! 

कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने अपने जिले और दुनिया भर में ईद मनाने वालों को गर्मजोशी भरा संदेश देते हुए कहा कि पवित्र रमजान का महीना समाप्त होने के अवसर पर मैं सभी ईद अल-फ़ितर मनाने वालों को दिली मुबारकबाद देता हूं। उम्मीद है कि समुदाय और सहानुभूति का यह संदेश पूरे साल कायम रहेगा।

इसी तरह राजा कृष्णमूर्ति ने भी कहा कि रमजान का पवित्र महीना समाप्त होने के अवसर पर मैं सभी को खुशहाल ईद की बधाई देना चाहता हूं। ईद मुबारक! 

वर्जीनिया के प्रतिनिधि सुहास सुब्रमण्यम ने समुदाय की मेजबानी के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा- ईद मुबारक! मैं एडम्स सेंटर और अन्य सभी का आभार जताता हूं जिन्होंने मुझे अपने कार्यक्रम में आमंत्रित किया। 

वर्जीनिया के 15वें सीनेटरियल डिस्ट्रिक्ट से सेनेटर गजाला हाशमी ने लिखा कि मैं सभी को परिवार और अच्छे मित्रों के साथ शांतिपूर्ण छुट्टी की शुभकामनाएं देता हूं। 

न्यूयॉर्क विधानसभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने मुस्लिम समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ईद अल-फितर के इस अवसर पर मैं खुशहाली, और शांति की कामना करती हूं। सभी के जीवन में यह उत्सवमय माहौल बना रहे, ऐसी कामना है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related