l एलन के डीन रघु ताडेपल्ली को अनोखा सम्मान, स्टूडेंट फंड को दिया नाम

ADVERTISEMENTs

एलन के डीन रघु ताडेपल्ली को अनोखा सम्मान, स्टूडेंट फंड को दिया नाम

ताडेपल्ली ने 2012 के बाद से फैकल्टी की संख्या में 60 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है और छह नए अंडरग्रेजुएट मेजर्स व दो मास्टर्स प्रोग्राम शुरू किए।

डीन रघु ताडेपल्ली 2012 से स्कूल की बागडोर संभाल रहे हैं। / Courtesy Image

एलन यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने मार्था एंड स्पेंसर लव स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन रघु ताडेपल्ली के योगदान को सम्मानित करते हुए स्टूडेंट इन्वेस्टमेंट फंड का नाम उनके नाम पर रखा है। 

2012 से स्कूल की बागडोर संभाल रहे डीन ताडेपल्ली की लीडरशिप क्षमता और एजुकेशन में उनके इनोवेटिव विजन को मान्यता देते हुए एक कार्यक्रम में यह घोषणा की गई। इस दौरान ट्रस्टीज, छात्र और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी देखें - प्रतिष्ठित प्रो. वार्ष्णेय ने सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी में लेगेसी फेलोशिप स्थापित की

एलन यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट कॉनी लीडॉक्स बुक ने कहा कि स्टूडेंट इन्वेस्टमेंट फंड डीन ताडेपल्ली की उस सोच का उदाहरण है जो असली दुनिया से जुड़ी शिक्षा प्रदान करने में यकीन रखते हैं। उन्होंने एलन के बिजनेस स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और ऐसे प्रोग्राम बनाए हैं जिन्होंने छात्रों को बाकियों से अलग ले जाकर खड़ा किया है।

अब यह फंड डीन रघु जी. ताडेपल्ली स्टूडेंट इन्वेस्टमेंट फंड नाम से जाना जाएगा। यह प्रोग्राम छात्रों को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, सिक्योरिटी एनालिसिस और फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी में रियल टाइम अनुभव देता है। ताडेपल्ली की लीडरशिप में इस फंड का आकार और दायरा दोनों में काफी बढ़ोतरी हुई है।

बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चेयरमैन डेव पोर्टर ने ताडेपल्ली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुआई में स्कूल ने तीन बार AACSB इंटरनेशनल से बिना किसी सिफारिश के री-एक्रेडिटेशन हासिल किया है। ये एक बड़ी उपलब्धि है जो उच्च शैक्षिक मानकों को दर्शाती है।

ताडेपल्ली ने 2012 के बाद से फैकल्टी की संख्या में 60 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है और छह नए अंडरग्रेजुएट मेजर्स व दो मास्टर्स प्रोग्राम शुरू किए। इसके अलावा ग्लोबल साझेदारी को भी बढ़ावा दिया। उनके प्रयासों से बिजनेस स्कूल को Poets&Quants की राष्ट्रीय रैंकिंग में 38वां स्थान मिला है।

मशहूर मार्केटिंग स्कॉलर की पहचान रखने वाले ताडेपल्ली इससे पहले बैब्सन कॉलेज के ओलिन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में डीन रह चुके हैं। उन्होंने जेवियर यूनिवर्सिटी, नॉर्थ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय एट शिकागो में भी अध्यापन और प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाई हैं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related