दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत ऐसे चुनिंदा भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए प्री अप्रूव्ड वीजा ऑन अराइवल सुविधा दी जाएगी जो एमिरेट्स एयरलाइन के साथ अपनी ट्रैवल बुकिंग कराएंगे। इस नई सुविधा से भारतीयों को एयरपोर्ट पर लंबी लंबी लाइनों से निजात मिल सकेगी।
We’ve partnered with VFS Global to introduce a pre-approved visa on arrival facility for Indian passport holders who have booked their travel with us. The new process will help customers skip queues when arriving in Dubai. https://t.co/ur0EUd7BNC pic.twitter.com/MvN5yigbby
— Emirates (@emirates) February 1, 2024
एमिरेट्स एयरलाइंस ने गुरुवार को इस नई सुविधा की घोषणा करते हुए बताया कि इस सेवा को प्रदान करने के लिए उसने VFS Global के साथ भागीदारी की है। यह सेवा विशेष रूप से उन भारतीय पासपोर्ट धारकों को मिलेगी जिनके पास यूएस, यूएस ग्रीन कार्ड, ईयू रेजीडेंसी या यूके रेजीडेंसी के लिए छह महीने का वैध वीजा है।
एयरलाइंस ने बताया कि दुबई वीज़ा प्रोसेसिंग सेंटर (डीवीपीसी) की मदद से इस सुविधा को प्रदान किया जाएगा। इसके तहत 14 दिनों के सिंगल एंट्री वीजा मिलेगा। स्पष्ट किया गया है कि कि वीजा जारी करने का अधिकार पूरी तरह से जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स के विवेक पर निर्भर रहेगा।
एयरलाइंस का कहना है कि इस नई पहल से एयरलाइंस के ग्राहकों को दुबई पहुंचने पर वीजा के लिए कतारों में नहीं लगना होगा। उनका वीजा पहले से ही तैयार मिलेगा। उनकी आगमन औपचारिकताएं आसान हो जाएंगी। वे कस्टम्स पर बिना रुके शहर में घूमने का लुत्फ ले पाएंगे।
एमिरेट्स एयरलाइंस फिलहाल भारत में नौ शहरों में अपनी उड़ानें संचालित करता है। इसकी सप्ताह में 167 फ्लाइट्स होती हैं जो यात्रियों को दुबई और उसके बाद 140 से अधिक गंतव्यों के वैश्विक नेटवर्क से जोड़ती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login