ADVERTISEMENTs

शतरंज में भारत का परचम, दिग्गजों को पछाड़ अर्जुन एरिगैसी ने जीता Titled Tuesday

भारत के शतरंज के उभरते सितारे ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। Chess.com के Titled Tuesday टूर्नामेंट में उन्होंने 900 से ज्यादा खिलाड़ियों को पछाड़कर शानदार जीत हासिल की।

ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी। / Image - Instagram/ Arjun_erigaisi

भारत के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी और मौजूदा नंबर वन ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने Chess.com पर हुए Titled Tuesday ऑनलाइन टूर्नामेंट में शनदार प्रदर्शन किया। 21 साल के इस खिलाड़ी ने 11 में से 10 अंक हासिल किए और 900 से ज्यादा खिलाड़ियों में पहला स्थान पाया। इसमें दुनिया के कई टॉप-रैंक वाले खिलाड़ी भी शामिल थे। 

एरिगाईसी की जीत की यात्रा में कई दिग्गज खिलाड़ियों को हराना शामिल है। इनमें वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन, वर्ल्ड नंबर 2 फैबियानो कारुआना और वर्ल्ड चैंपियनशिप के पूर्व चैलेंजर इयान नेपोम्नियाच्त्ची शामिल हैं। हालांकि वर्ल्ड नंबर 3 हिकारु नाकामुरा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन एरिगैसी के शानदार खेल ने उन्हें नवंबर 2023 के बाद दूसरी बार Titled Tuesday का विजेता बना दिया।

ये जीत तब मिली है जब एरिगैसी 2024 में 2800 रेटिंग पार करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हुए हैं। शतरंज के इतिहास में केवल 16 ग्रैंडमास्टर्स ही ये मुकाम हासिल कर पाए हैं। लेकिन ये युवा चैंपियन जमीन से जुड़ा हुआ है और उसे संख्याओं से ज्यादा अपने खेल में निखार और शानदार प्रदर्शन से खुशी मिलती है। इस जीत से दुनिया के शतरंज के मैदान में भारत का बढ़ता दबदबा साफ दिख रहा है, जिसमें एरिगैसी सबसे आगे हैं। इस टूर्नामेंट की जीत ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज में उनके उभरते हुए सितारे के रूप में स्थान को और मजबूत कर दिया है।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related