सीरिया के तानाशाह बशर अल-असद के 'खूनी' तख्तापलट के बाद मिडिल ईस्ट देश में अभी भी असामान्य हालात बने हुए हैं। विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम ने दो दिन पहले गुट के एक अधिकारी मोहम्मद बशीर को देश का प्रमुख नियुक्त किया है। आगामी वर्ष 1 मार्च तक बशीर के नेतृत्व में सीरिया की हुकूमत चलेगी। सीरिया में 11 दिनों तक चले खूनी संघर्ष के बाद भी भारतीय दूतावास निर्बाध काम कर रहे हैं। हालांकि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार उनकी सुरक्षित वापसी शुरू कर चुकी है। इसी क्रम में आज 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से निकाला गया।
भारत सरकार ने सीरिया में हालिया घटनाक्रम के बाद भारतीय नागरिकों की वापसी शुरू कर दी है। आज सीरिया से निकाले गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन शामिल थे जो सईदा ज़ैनब में फंसे हुए थे। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौट आएंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि सीरिया में सुरक्षा स्थिति के हमारे आकलन और भारतीय नागरिकों के अनुरोध के बाद दमिश्क और बेरूत में भारत के दूतावासों द्वारा समन्वित निकासी को प्रभावी बनाया गया था।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारत सरकार के लिए विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीरिया में बचे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी (hoc.damascus@mea.gov.in) पर संपर्क में रहें। सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login