भारत के कोलकाता में कैथी जाइल्स डियाज़ ने बतौर अमेरिकी महावाणिज्य दूत कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने निवर्तमान महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक की जगह ली है, जिन्होंने 18 अगस्त तक इस पद पर कार्य किया।
नए महावाणिज्य दूत के रूप में कैथी जाइल्स डियाज़ भारत में अमेरिका के राजनयिक प्रयासों में योगदान देंगी। वह कोलकाता कांसुलर डिस्ट्रिक्ट में दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए भी काम करेंगी। इस जिले में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम और भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य आते हैं।
Say hello to our new Consul General, Kathy Giles-Diaz! She's excited to explore the rich culture and connect with the vibrant communities of east and northeast India! Join her on this incredible journey as we continue to strengthen the #USIndia ties. #USIndiaFWD #CGKathy pic.twitter.com/5GVODCjKKk
— U.S. Consulate Kolkata (@USAndKolkata) August 23, 2024
कैथी ने इस अवसर पर कहा कि मैं पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं कोलकाता कांसुलर डिस्ट्रिक्ट के 11 राज्यों के लोगों व समुदायों से मिलने और अमेरिका-भारत साझेदारी की नींव को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।
कैथी जाइल्स डियाज़ इससे पहले ब्रसेल्स, बेल्जियम में नाटो के अमेरिकी मिशन में पब्लिक अफेयर्स एडवाइजर के रूप में कार्य कर चुकी हैं। विदेश मंत्रालय में अपने विशिष्ट करियर के तहत अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कार्यालय की निदेशक और लातविया के रीगा में अमेरिकी दूतावास में पब्लिक अफेयर्स ऑफिसर भी रही हैं। इसके अलावा उन्होंने टोक्यो, सैन सल्वाडोर और वाशिंगटन डीसी में भी सेवाएं दी हैं।
विदेश मंत्रालय में शामिल होने से पहले कैथी टीवी न्यूज प्रोड्यूसर थी और व्हाइट हाउस व विदेश मंत्रालय जैसी अहम बीट्स कवर करती थीं। उन्होंने एक इंटरनेशनल स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को भी मैनेज किया था।
कैथी जाइल्स डियाज़ ने वेलेस्ले कॉलेज से बायोलोजी और जापानी स्टडीज में स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने इंडियाना यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड एनवार्यनमेंट साइंस में मास्टर्स डिग्री ली है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login