भारत की महिला हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग मैच में एक बार फिर उलटफेर किया है। उसने रोमांचक खेल दिखाते हुए शूटआउट में अमेरिका को 2-1 से मात दे दी है। इससे एक दिन पहले शनिवार को ही भारत की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया था। रविवार को हुए मैच में भारत और अमेरिका की टीमें निर्धारित समय खत्म होने तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।
Shootout Showdown!
India claim 2 points with a thrilling shootout victory bonus, while USA secure a point for the hard-fought draw at regulation time.
USAइसमें भारत की ड्रैग फ्लिकर दीपिका कुमारी ने 19वें मिनट में गोल दागा था, वहीं अमेरिका की तरफ से एशले सीसा ने 45वें मिनट में गोल किया था। इसके बाद शूटआउट में मुमताज खान और सोनिका टारगेट पर थीं जबकि हारने वाली टीम की तरफ से लिया क्रोयूस ने गोल किया था। इस तरह भारत ने 2-1 से यह मैच जीत लिया।
भारत ने प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण में भी अमेरिका को 3-1 से मात देकर मैच जीता था। 20 हजार से ज्यादा लोगों से भरे स्टेडियम में रोमांच के बीच अमेरिकी टीम ने तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में गोल करके हिसाब बराबर कर लिया था, लेकिन बाद में मैच बचा नहीं पाई।
एफआईएच प्रो लीग में भारत को अब तक पांच हार और तीन जीत मिल चुकी हैं। इनमें से दो जीत अमेरिका के खिलाफ और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल हुई है। अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को मात देने से निश्चित तौर पर भारतीय टीम के हौसले बुलंद थे।
शूटआउट में मिली जीत के बावजूद भारतीय टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन खुश नहीं हुईं। उनका कहना था कि सविता पूनिया की टीम मैच के ज्यादातर समय प्रतिद्वंदी पर हावी रही, कई पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए लेकिन इसके बावजूद निर्धारित समय में जीत हासिल नहीं कर पाई। मुझे संतुष्टि तब होती, जब भारतीय टीम निर्धारित समय में ही ये जीत हासिल करतीं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login