डलास स्थित फाइनेंशियल टेक्नोलोजी कंपनी सॉल्यूशंस बाय टेक्स्ट (एसबीटी) ने भारतीय-अमेरिकी एग्जिक्यूटिव राहुल गुप्ता को अपने निदेशक मंडल में जगह दी है।
राहुल गुप्ता को वित्तीय सेवाओं और फिनटेक क्षेत्रों में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने निजी और सरकारी दोनों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। हाल तक उन्होंने हेल्थकेयर उद्योग में विशेषज्ञता वाले बिलिंग और भुगतान प्रदाता RevSpring के सीईओ के रूप में कार्य किया।
राहुल गुप्ता इससे पहले फॉर्च्यून 500 फिनटेक कंपनी Fiserv में कार्यकारी उपाध्यक्ष और समूह अध्यक्ष के रूप में एक दशक तक काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने रणनीतिक पेमेंट बिजनेस की कमान संभाली थी।
गुप्ता ने कहा कि आजकल उपभोक्ता मोबाइल और टेक्स्ट चैनलों के जरिए फाइनेंशियल प्रोवाइडर्स से जुड़ने में रुचि बढ़ा रहे हैं। सॉल्यूशन बाई टेक्स्ट कंपनी सैकड़ों वित्तीय संस्थानों और लाखों उपभोक्ताओं के लिए इसी जुड़ाव को सक्षम बनाने में जुटी है। कंपनी इस सेक्टर की अगुआ बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। मैं कंपनी को उसके विकास में मदद के लिए तत्पर हूं।
गुप्ता की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब एसबीटी ने हाल ही में 110 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है। वह उत्तरी अमेरिका में 750 से अधिक ग्राहकों की सेवा के लिए अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार कर रही है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 1.7 बिलियन से अधिक मैसेज भेजे हैं और अपने रीयल-टाइम मैसेजिंग और पेमेंट समाधानों को विस्तार देने में जुटी है।
राहुल गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीबीए और इंडियाना विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। एसबीटी के सीईओ डेविड बैक्स्टर ने राहुल गुप्ता की तारीफ की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login