अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिल्ली-एनसीआर में नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही शुरू होने वाला है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) पर सोमवार को पहली वैलिडेशन फ्लाइट सफलतापूर्वक उतरी।
इंडिगो की फ्लाइट दोपहर के समय हवाई अड्डे पर उतरी, जिसे तालियों की गड़गड़ाहट के बीच औपचारिक वाटर कैनन सैल्यूट द्वारा दिया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस उड़ान के जरिए हवाई अड्डे की आगमन-प्रस्थान प्रक्रियाओं, नेविगेशनल सहायता और हवाई यातायात नियंत्रण प्रणालियों की सटीकता को सुनिश्चित किया गया। केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के जेवर हवाई अड्डे से भारत में हवाई यात्रा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का स्वरूप बदल जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह हवाई अड्डा 2025 में एक रनवे के साथ खुलेगा और सालाना 12 मिलियन यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। उन्होंने जोर दिया कि यह हवाई अड्डा विश्व स्तरीय सुविधा के रूप में काम करेगा। यह उत्तर प्रदेश का 17वां हवाई अड्डा है।
नायडू ने हवाई अड्डे के संचालकों के साथ समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क, रेल और मेट्रो लिंक सहित कनेक्टिविटी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। भविष्य की हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी पर चर्चा भी की जो हवाई अड्डे को व्यापक क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय परिवहन नेटवर्क से जोड़ सकती है।
उड्डयन मंत्री ने कहा कि इस परियोजना से हजारों नौकरियां पैदा होने, पर्यटन को बढ़ावा मिलने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने साइट पर काम करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे को बनाने में उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को स्वीकार किया।
राम मोहन नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत अभूतपूर्व बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है। उन्होने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भी सराहना की जिनके प्रयासों से इस ऐतिहासिक परियोजना का तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित हुआ है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login