भारत के पंजाब राज्य स्थित अमृतसर एयरपोर्ट से यूके और यूरोपीय देशों के लिए एक्सपोर्ट कार्गो सेवा फिर से शुरू करने के लिए सरकार से गुहार लगाई गई है। ग्लोबल एडवोकेसी ग्रुप फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव (एफएआई) और एनजीओ अमृतसर विकास मंच (एवीएम) ने इसकी वजह से हो रही दिक्कतों का हवाला देते हुए भारत सरकार से तुरंत दखल देने की मांग की है।
एवीएम के संरक्षक कुलवंत सिंह अन्खी, मनमोहन सिंह बराब और एफएआई के ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला, इंडिया कन्वीनर योगेश कामरा ने अमृतसर एयरपोर्ट पर खराब पड़ी एक्सरे मशीन को ठीक कराने या बदलवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री केआर नायडू और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन एम. सुरेश से गुहार लगाई है।
एफएआई की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि इस साल की शुरुआत में अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आरए3 लाइसेंस प्रदान किया गया था। ये लाइसेंस एयरपोर्ट से यूके और यूरोपीय यूनियन के देशों में कार्गो एक्सपोर्ट करने के लिए दिया गया था। इसकी वजह से एयरपोर्ट से कार्गो सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी और वॉल्यूम बढ़कर 380 टन प्रति महीना हो गया था।
एफएआई का कहना है कि इस सुविधा का बड़ा फायदा अमृतसर और आसपास के लुधियाना, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे इलाकों के लोगों और कंपनियों को मिला। वे अपने माल को आसानी से एक्सपोर्ट करने लगे थे। कई इंटरनेशनल कस्टम क्लियरेंस कंपनियां भी स्थापित हो गई थी। हालांकि कुछ समय पहले यूके की टीम जब अमृतसर एयरपोर्ट पर कार्गो सेवाओं की जांच के लिए आई तो उसे एक्सरे मशीन में गड़बड़ मिली। स्टाफ भी कम मिला। इसके बाद एयरपोर्ट का आरए3 लाइसेंस रद्द कर दिया गया। इससे कार्गो सेवाएं अस्तव्यस्त हो गई हैं।
एफएआई का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटीज से बार बार अनुरोध के बावजूद एक्सरे मशीन को नहीं बदला गया है। कहा जा रहा है कि औरंगाबाद एयरपोर्ट से एक्सरे मशीन ऑर्डर कर दी गई है। टेंडर की प्रक्रिया जारी है। हालांकि दो महीने बीत जाने के बाद कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। इस देरी की वजह से एक्सपोर्ट पर निर्भर स्थानीय बिजनेस और एयरपोर्ट की गतिविधियों पर बहुत असर पड़ रहा है।
फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव और अमृतसर विकास मंच ने भारत सरकार से अपील की है कि एयरपोर्ट पर आर्थिक वृद्धि के लिए इस बेहद आवश्यक सुविधा को बहाल किया जाए। नरेंद्र मोदी सरकार एक तरफ तो हवाई अड्डों पर सुविधाओं को बढ़ा रहे हैं, दूसरी तरफ अमृतसर एयरपोर्ट पर एक्सरे को ठीक नहीं करवाया जा रहा है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login