सिनर्जी 2024 का आयोजन 29-30 अक्टूबर को लास वेगास के इलेक्ट्रिक सिटी में कैसर पैलेस में आयोजित किया जाएगा। सिनर्जी 2024 के निदेशक सुरेश पोटलुरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की विशेष अतिथि और मुख्य वक्ता इंदिरा नूयी होंगी।
सिनर्जी ITServe Alliance का प्रमुख वार्षिक सम्मेलन है। इसकी स्थापना 2015 में आईटी और सर्विस सेक्टर की अनूठी जरूरतों को पूरा करते हुए व्यापारियों, उद्यमियों और अधिकारियों को रणनीति सहयोग एवं समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से हुई थी।
सुरेश पोटलुरी ने बताया कि इंदिरा नूयी के अलावा सम्मेलन में अन्य प्रतिष्ठित वक्तागण, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और विचारशील लीडर्स भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। सिनर्जी 2024 का फोकस सहयोगी संगठनों, प्रायोजकों और समर्थकों के साथ रणनीतिक संबंध को विकसित करने पर होगा ताकि बेहतर समझ के साथ नया तकनीकी माहौल बनाने पर काम किया जा सके।
पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी ने कंपनी में 24 साल तक सेवाएं देने के बाद रिटायरमेंट ले लिया है। भारत में जन्मी इंदिरा एसएंडपी 500 कंपनी की कमान संभालने वाली चुनिंदा अश्वेत लोगों में से एक थीं। सीईओ के रूप में नूयी ने पेप्सिको को दुनिया भर में सबसे सफल फूड एंड बेवरेज कंपनियों में से एक में बदला। उन्होंने 12 वर्षों में सेल्स में 80 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दिलाई थी।
ITServe के गवर्निंग बोर्ड प्रेसिडेंट अमर वरदा ने कहा कि सिनर्जी 2024 प्रतिभाओं को एक अनूठा मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी नेटवर्किंग और टेक सफारी का लाभ उठा सकते हैं। सिनर्जी इकलौता ऐसा सम्मेलन है जो खासतौर से आईटी सर्विस कंपनियों और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को लेटेस्ट नीतियों, अद्वितीय अंतर्दृष्टि और सफलता की रणनीति प्रदान करता है।
सिनर्जी 2024 सम्मेलन के दौरान इमिग्रेशन, CIO-CTO, विलय व अधिग्रहण (M& A), वित्तीय, स्टार्टअप क्यूब और PAC पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा। ITServe Alliance के नेशनल प्रेसिडेंट जगदीश मोसाली ने बताया कि सिनर्जी में देश भर से 3,000 से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
आईटी सर्व की निर्वाचित प्रेसिडेंट अंजू वल्लभनेनी के अनुसार सिनर्जी आईटी कंपनियों के प्रतिनिधियों और इंडस्ट्री से जुडे़ लोगों के लिए देश भर के प्रसिद्ध वक्ताओं और विचारकों को सुनने का अनूठा अवसर प्रदान करता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login