ADVERTISEMENTs

Visa Inc. के सीएफओ रहे वसंत प्रभु Intuit के निदेशक मंडल में, देंगे कंपनी को नई दिशा

इंटुइट के साथ जुड़ने के बारे में प्रभु ने कहा कि इनोवेशन पर लंबे समय से इंट्यूट के फोकस का मैं मुरीद रहा हूं। कंपनी जानती है कि अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए खुद को कैसे बदला जाता है।

वसंत प्रभु को वित्तीय सेवाओं एवं प्रौद्योगिकी में व्यापक अनुभव है। / X @Intuit

वीज़ा आईएनसी के सीएफओ एवं वाइस चेयरमैन रहे वसंत प्रभु को प्रमुख फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर कंपनी Intuit ने अपने निदेशक मंडल में शामिल किया है। 

कैलिफोर्निया स्थित Intuit की तरफ से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वसंत प्रभु को शामिल करना वित्तीय सेवाओं और इनोवेशन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

इंटुइट के सीईओ सासन गुडार्जी ने कहा कि वसंत प्रभु को वित्तीय सेवाओं एवं प्रौद्योगिकी में व्यापक अनुभव है। वीजा आईएनसी को नए दौर के लिए तैयार करने और उसका पेमेंट इकोसिस्टम तैयार करने में प्रभु की अहम भूमिका रही है। हम अपने बोर्ड में उनका स्वागत करने को उत्साहित हैं। 

गुडार्जी ने कहा कि वसंत प्रभु के पास वित्तीय सेवाओं में इनोवेशन और वैश्विक प्रौद्योगिकी पेमेंट प्लेटफॉर्म तैयार करने की विशेषज्ञता है। बड़ी सार्वजनिक कंपनियों में उनका अनुभव और वित्तीय प्रौद्योगिकी व सेवाओं के विस्तार व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबारों को बढ़ाने की विशेषज्ञता इंटुइट में विकास के अगले अध्याय में मदद करेगी।

वीज़ा के अलावा प्रभु ने NBCUniversal Media, Starwood Hotels and Resorts Worldwide और Safeway Inc. सहित कई मशहूर कंपनियों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

इंटुइट के साथ जुड़ने के बारे में प्रभु ने कहा कि इनोवेशन पर लंबे समय से इंट्यूट के फोकस का मैं मुरीद रहा हूं। कंपनी जानती है कि अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए खुद को कैसे बदला जाता है। मैं सासन और लीडरशिप टीम के साथ काम करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद प्रभु ने शिकागो विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। इंटुइट से परे प्रभु के बोर्ड अनुभव में डेल्टा एयर लाइन्स और मैटल इंक की भूमिकाएं शामिल हैं, जहां वह ऑडिट कमेटी की अध्यक्षता कर चुके हैं। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related