ADVERTISEMENTs

फोर्ट बेंड काउंटी में कमिश्नर पद के उम्मीदवार तराल पटेल गिरफ्तार, ये हैं आरोप

तराल पटेल ने इसी साल मार्च में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की थी। नवंबर में उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी एंडी मेयर्स से होना है।

तराल पटेल ने मार्च में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की थी। / Image - X@TaralVPatel

अमेरिका में फोर्ट बेंड काउंटी में कमिश्नर पद के भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार तराल पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच फोर्ट बेंड डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पब्लिक इंटीग्रिटी डिवीजन और टेक्सास रेंजर्स द्वारा की जा रही है। 

ह्यूस्टन पब्लिक मीडिया के अनुसार, पटेल पर ऑनलाइन प्रतिरूपण और गलत पहचान दर्शाने का आरोप है। ये थर्ड डिग्री के अपराध हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेल पर एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और कथित तौर पर अपने ऊपर किए गए नस्लीय कमेंट को सार्वजनिक करने का आरोप है। पटेल को गुंडागर्दी और कदाचार के आरोप में दर्ज केस में क्रमशः 20,000 डॉलर और 2,500 डॉलर के बॉन्ड भरने पड़े हैं। 

इसी साल मार्च में पटेल ने इस सीट से डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की थी। नवंबर में उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी एंडी मेयर्स से होना है। पटेल इससे पहले केपी जॉर्ज के चीफ ऑफ स्टाफ रहे हैं। चुनावी अभियान में जॉर्ज ने भी उनका समर्थन किया था। 

जॉर्ज ने गिरफ्तारी के संबंध में एक बयान जारी किया है, हालांकि उन्होंने सीधे पटेल का नाम नहीं लिया। जॉर्ज ने कहा कि सार्वजनिक अधिकारी के नाते, मैं एक पूर्व कर्मचारी से जुड़ी हालिया घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करता हूं। 

ह्यूस्टन पब्लिक मीडिया के अनुसार, जॉर्ज ने कहा कि हालात की गंभीरता को देखते हुए मैं निष्पक्ष जांच के सिद्धांतों को बनाए रखने और उचित प्रक्रिया अपनाने के महत्व पर जोर देता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि इस मामले की जांच बिना किसी पूर्वाग्रह के की जाएगी। मैं चाहता हूं कि इस मामले में न्याय हो और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा हूं। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related