सीएनबीसी की तरफ से इस साल की डिसरप्टर-50 (Disruptor 50) कंपनियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भारतीय अमेरिकी सीईओ और संस्थापकों की चार कंपनियां शामिल हैं।
जिन कंपनियों को इस साल के डिसरप्टर 50 लिस्ट में जगह मिली है, वे हैं- ज़ूम (Zum), ताला (Tala), अल्फासेंस (AlphaSense) और ग्लीन (Glean)। इन कंपनियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके इनोवेशन से अपने अपने क्षेत्रों में खास जगह बनाई है।
We’re thrilled to be on @CNBC's #Disruptor50 list — recognizing private, venture-backed companies transforming industries! https://t.co/XnXExWXUHx pic.twitter.com/016TG6OyyU
— Glean (@glean) May 14, 2024
स्टूडेंट ट्रांसपोर्ट में क्रांति लाने के लिए ज़ूम को सूची में 31वां स्थान दिया है। यह 50 बिलियन डॉलर के छात्र परिवहन उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। रितु नारायण द्वारा 2015 में स्थापित ज़ूम का उद्देश्य स्कूल परिवहन को अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और टिकाऊ बनाना है।
AlphaSense is honored to be named to the 2024 @CNBC Disruptor 50 list, alongside some of the world's most innovative private companies!
— AlphaSense (@AlphaSenseInc) May 14, 2024
Since our founding, we’ve continued to push the bounds of innovation to deliver even more precise data and insights to our customers around the… pic.twitter.com/px8xWZ1ewF
लिस्ट में 34वें स्थान पर मौजूद ताला विकासशील बाजारों में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली एक फिनटेक कंपनी है। 2014 में शिवानी सिरोया द्वारा लॉन्च ये कंपनी 350 मिलियन डॉलर जुटा चुकी है और इसकी वैल्यू 800 मिलियन डॉलर है। सैंटा मोनिका आधारित ये स्टार्टअप केन्या, भारत और फिलीपींस जैसे देशों में लोगों को छोटे कर्ज, क्रेडिट और बीमा प्रदान करने के लिए एआई का उपयोग करती है।
अल्फासेंस लिस्ट में 40वें स्थान पर है। ये वित्तीय जानकारी जुटाने के लिए एआई संचालित सर्च इंजन है। जैक कोको और राज नीरवन्नन द्वारा 2011 में न्यूयॉर्क में स्थापित ये कंपनी 770 मिलियन डॉलर जुटा चुकी है। इसकी वैल्यू 2.5 बिलियन डॉलर बताई जाती है। AlphaSense एआई की मदद से रियल टाइम में वित्तीय विश्लेषण प्रदान करती है। इसे Factiva और Capital IQ जैसे दिग्गजों की टक्कर की कंपनी माना जाता है।
एआई पावर्ड एंटरप्राइज सर्च कंपनी ग्लीन सीएनबीसी की लिस्ट में 43वें स्थान पर है। ग्लीन एक एंटरप्राइज सर्च स्टार्टअप है, जिसकी स्थापना 2019 में अरविंद जैन और गूगल के पूर्व इंजीनियरों की टीम ने की थी। इसका मुख्यालय पालो अल्टो में है। इसकी वैल्यू 2.2 बिलियन डॉलर आंकी गई है। कंपनी एआई तकनीक के इस्तेमाल से कारोबारियों को उनके आंतरिक डेटा का विश्लेषण करने में मदद करती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login