ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग को इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक्स के लिए भारत का शेफ-डी-मिशन नियुक्त किया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है।
2012 में हुए लंदन ओलंपिक्स में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पदक जीतने वाले नारंग ने दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम की जगह ली है। लंदन ओलंपिक्स-2012 में कांस्य जीतने वाली मैरी कॉम ने व्यक्तिगत कारणों से यह पद छोड़ दिया है।
मैरी कॉम को मार्च में शेफ-डी-मिशन नामित किया गया था। नारंग को भारतीय शूटिंग टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार किया गया था। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि मैं भारतीय दल की अगुवाई के लिए किसी ओलंपिक पदक विजेता की तलाश में थी और अब मेरा युवा साथी गगन नारंग मैरी कॉम की जगह लेगा।
इसके अलावा दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और 13 बार के राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता शरथ कमल पेरिस ओलंपिक्स उद्घाटन के समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे। उद्घाटन समारोह परेड में ध्वजवाहक अपने देश के दल का नेतृत्व करते हैं।
आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला पीवी सिंधू उद्घाटन समारोह में भारतीय टेबल टेनिस स्टार शरत कमल के साथ ध्वजवाहक की भूमिका में होंगी।
यह लगातार दूसरा ग्रीष्मकालीन खेल है, जहां भारत के दो ध्वजवाहक होंगे और लैंगिक समानता को बढ़ावा देंगे। टोक्यो-2020 में मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह ने ध्वजवाहक की भूमिका निभाई थी।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे। शेफ-डी-मिशन एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिका होती है। एथलीट्स की देखभाल और आयोजन समितियों व अधिकारियों से मुख्य संपर्क इन्हीं के जिम्मे होता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login