नेपरविले टाउनशिप डेमोक्रेट्स के अध्यक्ष गौतम भाटिया हाल ही में नेपरविले टाउनशिप ट्रस्टी बोर्ड के लिए चुने गए हैं। उन्होंने 6,939 वोट पाकर नेपरविले टाउनशिप ट्रस्टी की सीट अपने नाम कर ली है। इस सीट के लिए और भी लोग मैदान में थे। इनमें लोरेटा बर्क, जॉन वॉलर, जूली फेडेरिको और नीना त्रिवेदी शामिल हैं।
भाटिया खुद को एक ऐसा लीडर बताते हैं जो सबको साथ लेकर चलता है और समानता, पैसों के सही इस्तेमाल, पारदर्शिता और 'कम्युनिटी फर्स्ट' एजेंडे में विश्वास रखता है। वो उन चार इंडियन-अमेरिकन्स में से एक हैं जिन्होंने नेपरविले के 2025 के लोकल इलेक्शंस में जीत हासिल की है।
2018 से ही गौतम भाटिया नैपरविले टाउनशिप डेमोक्रेट्स के साथ प्रिसिंक्ट कमिटीमैन के तौर पर जुड़े हुए हैं। कम्युनिटी सर्विस में भी उनका अच्छा-खासा योगदान रहा है। 2015 से 2019 तक वो ऑरोरा शहर के 'इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी आउटरीच एडवाइजरी बोर्ड' के चेयरमैन भी रहे। उन्होंने शहर के कर्मचारियों, चुने हुए अधिकारियों और कई वालंटियर ग्रुप्स और बिजनेस के साथ मिलकर युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य, विविधता जागरूकता और नागरिक भागीदारी पर केंद्रित कई सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
भाटिया को फंडरेजिंग, टीम डेवलपमेंट और वालंटियर्स को लीड करने और मोटिवेट करने का भी अच्छा तजुर्बा है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस, मैथ्स और फिजिक्स में BA और MIS & ऑपरेशन्स में MBA किया है। वह साइबर सिक्योरिटी सेल्स प्रोफेशनल के तौर पर काम करते हैं। भाटिया अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ 2008 से ऑरोरा में रहते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login