ADVERTISEMENTs

जानें कौन हैं गोपी थोटाकुरा, जो बनने जा रहे हैं भारत के पहले स्पेस टूरिस्ट

ब्लू ओरिजिन के अनुसार, गोपी एक कमर्शल पायलट, मेडिकल जेट पायलट और एक उत्साही ट्रैवलर हैं। उन्होंने हाल ही में तंजानिया में ज्वालामुखी से भरे पहाड़ माउंट किलिमंजारो शिखर तक सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी। 

गोपी थोटाकुरा ब्लू ओरिजिन की फ्लाइट में बैठकर अंतरिक्ष के छोर को छुएंगे। / LinkedIn - Gopi Thotakura

गोपी थोटाकुरा भारत के पहले स्पेस टूरिस्ट बनने जा रहे हैं। वह जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन की अगली उड़ान में सवार होकर अंतरिक्ष के छोर तक की यात्रा करके ये इतिहास रचेंगे।

भारतीय-अमेरिकी गोपी थोटाकुरा ब्लू ओरिजिन के एनएस-25 मिशन पर जाने वाले छह सदस्यीय स्पेस क्रू में शामिल हैं। जेफ बेजोस के स्पेस वेंचर एनएस-25 मिशन की तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है।



ब्लू ओरिजिन के अनुसार, गोपी एक पायलट और एविएटर हैं। कमर्शल पायलट होने के अलावा वह एक मेडिकल जेट पायलट और एक उत्साही ट्रैवलर भी हैं। उन्होंने हाल ही में तंजानिया में ज्वालामुखी से भरे पहाड़ माउंट किलिमंजारो शिखर तक सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी। 

ब्लू ओरिजिन ने कहा कि गोपी बुश, एरोबेटिक और सीप्लेन उड़ा सकते हैं। साथ ही ग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे भी चला सकते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के रूप में भी काम किया है। 

एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी के स्नातक गोपी प्रिजर्व लाइफ के सह-संस्थापक भी हैं। यह हार्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास समग्र कल्याण एवं एप्लाइड हेल्थ का एक वैश्विक केंद्र है।

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में जन्मे थोटाकुरा के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी स्कूल सरला बिड़ला अकादमी में पढ़ाई की है। 30 साल के थोटाकुरा फिलहाल प्रिजर्व लाइफ कोर का संचालन संभालते हैं।

ब्लू ओरिजिन की फ्लाइट्स के बारे में बताएं तो जुलाई 2021 से यह छह चालक दल की उड़ानों का संचालन कर चुकी है। इसकी पहली उड़ान में कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस ने भी हिस्सा लिया था।

ब्लू ओरिजिन का फिर से प्रयोग होने वाला न्यू शेपर्ड रॉकेट छह क्रू मेंबर्स को कारमन लाइन से आगे लेकर जाएगा। इस लाइन को धरती की सतह से 62 मील ऊपर अंतरिक्ष का बाउंड्री माना जाता है। इस उड़ान में 11 मिनट का समय लगेगा। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related