ADVERTISEMENTs

ग्लोबल कन्वेंशन के लिए GOPIO की पहली बैठक न्यू जर्सी में, समिति गठित

पहली बैठक का आयोजन रविवार, 28 जनवरी को न्यू जर्सी के रॉयल अलबर्ट पैलेस में किया गया। इस बैठक में कन्वेंशन के लिए 50 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

कन्वेंशन का आयोजन 26 से 28 अप्रैल तक न्यू जर्सी में किया जाएगा। / Image : GOPIO

वर्ष 2024 की ग्लोबल कन्वेंशन के लिए ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन यानी भारतीय मूल के लोगों के वैश्विक संगठन (GOPIO) की पहली बैठक का आयोजन रविवार, 28 जनवरी को न्यू जर्सी के रॉयल अलबर्ट पैलेस में किया गया। इस बैठक में कन्वेंशन के लिए 50 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। 

कन्वेंशन का आयोजन 26 से 28 अप्रैल तक न्यू जर्सी में किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य भारत के वर्तमान और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना है। कन्वेंशन के दौरान मंथन इस बात पर भी किया जाएगा कि अपने भविष्य की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रवासी भारतीय किस तरह मददगार हो सकते हैं। 

अप्रैल में आयोजित होने वाली कन्वेंशन का विषय है- ऑपोर्चूनिटीज फॉर डायस्पोरा इंडियंस इन इंडियाज बिग फेस्ट मेनिफेस्ट। वैश्विक सम्मेलन के लिए पांच सत्र तय किये गये हैं जो इस तरह से हैं:-

  • प्रवासी युवा और युवा अचीवर्स भारत के भविष्य में क्या भूमिका निभा सकते हैं। उनकी भागीदारी में GOPIO किस तरह से मदद कर सकता है
  • प्रवासी महिलाएं और विभिन्न क्षेत्रों में उनका बढ़ता योगदान। उनकी भूमिका और भागीदारी को GOPIO किस तरह से सुविधाजनक बना सकता है
  • प्रौद्योगिकी, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य नवाचार। अनुसंधान और नवाचार का प्रवासी भारतीय किस तरह से नेतृत्व कर रहे हैं
  • GOPIO चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और प्रवासी व्यवसायों की विश्वव्यापी नेटवर्किंग
  • चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के लिहाज से फार्मास्यूटिकल्स, टीके और चिकित्सा पर्यटन में भारत की अग्रणी भूमिका के साथ ही योग और इसके लाभों के प्रचार-प्रसार में प्रवासी भारतीय अपनी भूमिका कैसे निभा सकते हैं

कन्वेंशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आयोजन के संयोजक प्रकाश शाह से इस नंबर पर और यहां संपर्क किया जा सकता है।  +1 908-267-5021 ...firstgrwth@aol.com. सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी प्रतिनिधियों को वीजा के लिए निमंत्रण पत्र भेजने से पहले पंजीकरण कराना होगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related