टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सुरेश पिल्लई और सैम कन्नप्पन को टेक्सास रेडिएशन एडवाइजरी बोर्ड में नियुक्त किया है। बोर्ड को इन दोनों की संबंधित क्षेत्रों में व्यापक विशेषज्ञता से और मजबूत करने के इरादे से ये नियुक्तियां की गई हैं।
टेक्सास विकिरण सलाहकार बोर्ड विकिरण संबंधी मुद्दों पर सरकार को सलाह देने का काम करता है और विकिरण को रेग्युलेट करने वाली सरकारी एजेंसियों के नियमों, नीतियों और कार्यक्रमों की समीक्षा करता है।
सुरेश पिल्लई टेक्सास एएंडएम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और सीनियर फैकल्टी फेलो हैं। वह नेशनल सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉन बीम रिसर्च (एनसीईबीआर) के निदेशक भी हैं। आयोनाइजिंग टेक्नोलोजी के विशेषज्ञ पिल्लई का कार्यक्षेत्र खाद्य गुणवत्ता व सुरक्षा, पर्यावरणीय उपचार और टीकों के विकास पर केंद्रित है।
पिल्लई को इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजिस्ट के फेलो के रूप में मान्यता प्राप्त है और वह इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ माइक्रोबायोलॉजी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने एरिजोना विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी में पीएचडी भी कर रखी है।
पिल्लई ने कहा कि गवर्नर एबॉट द्वारा बोर्ड में नियुक्ति से मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम टेक्सास और पूरे अमेरिका में भोजन, पानी और कृषि में आयनीकरण प्रौद्योगिकियों के वाणिज्यिक इस्तेमाल में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करने के कगार पर हैं।
सैम कन्नप्पन एबीआई एंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट और पर्ललैंड में कन्नप्पन आर्ट म्यूजियम के संस्थापक हैं। वह टेक्सास बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियर्स की एनफोर्समेंट समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह टेक्सास ऑनसाइट अपशिष्ट जल उपचार अनुसंधान परिषद के सदस्य भी हैं। कन्नप्पन ने यूटी ऑस्टिन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस डिग्री ली है।
इनके अलावा जो मार्खम, डेविड डटन, सैंड्रा रामिरेज़, जेनेट रुइज़, विलियम पाटे, केविन राबे की नियुक्तियां भी की गई हैं। मार्खम का कार्यकाल 16 अप्रैल 2025 तक है, वहीं बाकियों की नियुक्ति 16 अप्रैल 2029 तक प्रभावी होगी। टेक्सास विकिरण सलाहकार बोर्ड पब्लिक हेल्थ की सुरक्षा और विकिरण के उपयोग व विनियमन में तकनीकी इनोवेशन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login