न्यूजर्सी के लोयाधाम मंदिर का 10वां स्थापना दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री लोयाधाम महोत्सव-1 नाम के इस भव्य और दिव्य महोत्सव में अमेरिका के 12 से अधिक राज्यों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कनाडा, ब्रिटेन, भारत आदि कई देशों के भक्त भी इस उत्सव का हिस्सा बने।
यह मंदिर पिछले एक दशक से अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को आध्यात्मिक एवं संस्कारित जीवन जीने में सहयोग कर रहा है। परम पूज्य गुरुजी घनश्याम प्रकाशदास स्वामी की प्रेरणा से मंदिर द्वारा बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहते हैं।
महोत्सव के दौरान भक्तों ने गुरुजी के श्रीमुख से कथा श्रवण का आनंद लिया। / Images providedमंदिर को 10वें वार्षिकोत्सव में भक्तों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें पूज्य घनश्याम महाराज का दिव्य अभिषेक, गुरुजी की सत्संग कथा, भव्य अन्नकूट, बच्चों एवं युवाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, संतों व भक्तों के व्याख्यान आदि प्रमुख रहे। इस दौरान देशभक्ति के कई कार्यक्रम हुए।
महोत्सव में न्यूजर्सी में रैरीटन के मेयर निकोलस कारा और रैरीटन बोरॉ के काउंसिलमैन उमेश अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। उनके अलावा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पांड्या समेत समाज के तमाम गणमान्य नागरिक भी इस अवसर के साक्षी बने।
श्री लोयाधाम महोत्सव-1 एक शानदार उत्सव साबित हुए, जहां सभी मेहमानों को उल्लेखनीय कार्यक्रमों का दर्शन करने का अवसर मिला। गुरुजी और संतों के सानिध्य में सभी लोगों ने मन की शांति का अनुभव किया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login