ग्रैंडमास्टर गुकेश ने चीन के खिलाड़ी को मात देकर जीती विश्व शतरंज चैंपियनशिप, पीएम मोदी ने दी बधाई

ADVERTISEMENTs

ग्रैंडमास्टर गुकेश ने चीन के खिलाड़ी को मात देकर जीती विश्व शतरंज चैंपियनशिप, पीएम मोदी ने दी बधाई

गुकेश 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने आखिरी बाजी में चीन के खिलाड़ी को मात दी।

भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश / X/@narendramodi

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को रोमांचक 14वीं और आखिरी बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीत ली। इस जीत के सात ही गुकेश 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं। गुकेश की इस उपलब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हर्ष जताया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट संकल्प का परिणाम है।

गुकेश ने आखिरी बाजी के मुकाबले की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब जीता। हालांकि यह बाजी ड्रॉ की ओर जाती दिख रही थी, लेकिन गुकेश ने आखिरी बाजी से ड्रा की बाजी पलट दी और जीतकर इतिहास रच दिया।

गौरतलब है कि गुकेश की इस ऐतिहासिक जीत से पहले रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन थे। गैरी ने 1985 में 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था और सबसे कम उम्र में चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। 12 दिसंबर 2024 को गुकेश ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। गुकेश दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। 

पीएम मोदी ने दी बधाई
गुकेश की ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय!गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट संकल्प का परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related