अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अश्वेत मतदाताओं के खिसकते जनाधार की खबरों के बाद बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने खासतौर से अश्वेत नागरिकों को टारगेट करने वाले नए नीति प्रस्तावों का खुलासा किया है जिसमें माफ करने योग्य छोटे कारोबारी कर्ज बांटना और कानूनी घोषित मनोरंजक मारिजुआना उद्योग तक पहुंच प्रदान करना शामिल है।
हैरिस अभियान के कई अधिकारियों और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सवाल उठाया था कि क्या इस बार अश्वेत वोटर पर्याप्त संख्या में मतदान के लिए निकलेंगे और क्या वे हैरिस को चुनेंगे या फिर उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प को। इसी के मद्देनजर नए नीतिगत प्रस्तावों को हैरिस द्वारा अश्वेत पुरुषों पर फोकस करने और उन्हें सीधे लुभाने की कवायद का हिस्सा माना जा रहा है।
हैरिस ने नए प्रस्तावों में एक मिलियन ऋण बांटने का ऐलान किया है। इसमें वंचित समुदायों के उद्यमियों के 20,000 डॉलर तक के लोन पूरी तरह से माफ किए जा सकते हैं। इसके अलावा मनोरंजन के उद्देश्य से मारिजुआना को वैध बनाने और अश्वेत उद्यमियों को नए उद्योग तक पहुंच प्रदान करने में मदद का वादा भी किया है।
कई समूह नशीले पदार्थों के उपयोग पर सजा कम करने का आह्वान कर चुके हैं। साथ ही वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा समुदायों को चुनिंदा निशाना बनाने का विरोध करते हुए कानूनी रूप से वैध मारिजुआना कारोबार तक समान पहुंच देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि कुछ प्रमुख अश्वेत समुदायों का कहना है कि वे इस व्यवसाय को नहीं अपनाना चाहते हैं।
हैरिस के अन्य प्रस्तावों में अश्वेत अमेरिकियों के लिए क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री तक पहुंच बढ़ाना और सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारियों के इलाज के लिए नेशनल हेल्थ इक्विटी इनिशिएटिव शुरू करना शामिल है। हैरिस की इन योजनाओं का उद्देश्य अश्वेत समुदाय को लाभ पहुंचाना है।
इतना ही नहीं, हैरिस सोमवार को पेंसिल्वेनिया की एरी काउंटी की यात्रा के दौरान स्थानीय अश्वेत कारोबारी के ठिकाने पर भी रुकीं। हैरिस की योजनाओं की घोषणा करने वाले बयान में कहा गया कि हैरिस जानती हैं कि अश्वेत पुरुष लंबे समय से महसूस कर रहे हैं कि राजनीतिक सिस्टम में उनकी आवाज अनसुनी हो रही है। इसके बावजूद अश्वेत पुरुष बहुत अधिक महत्वाकांक्षी हैं।
इस चुनाव में अगर हैरिस जीत जाती हैं तो वह राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी अश्वेत और पहली अश्वेत महिला होंगी। देश के सबसे बड़े नागरिक अधिकार संगठन एनएएसीपी द्वारा सितंबर के कराए गए सर्वेक्षण में कहा गया था कि एक चौथाई से अधिक युवा अश्वेत पुरुषों का कहना है कि वे ट्रम्प का समर्थन करेंगे। 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडेन को लगभग अश्वेत पुरुषों के 80 फीसदी वोट मिले थे।
My parents met while protesting for civil rights. When I was a child, they would take me to marches in a stroller.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) October 14, 2024
Those were my first memories of seeing people fighting for the freedoms and the promise of America that had long been kept from them.
As I have traveled across the… pic.twitter.com/kNKPss77fU
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login