भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर और पब्लिक हेल्थ के लीडर डॉ. अश्विन वासन को हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में 'मेंशेल सीनियर लीडरशिप फेलो' नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति स्प्रिंग टर्म के लिए है। इस पद पर रहते हुए वो हेल्थ पॉलिसी एंड लीडरशिप का कोर्स पढ़ाएंगे। इसके अलावा वो पब्लिक हेल्थ में लीडरशिप रोल निभाने वाले स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन भी करेंगे।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए डॉ. वासन ने लिंक्डइन पर लिखा, 'मुझे हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मेंशेल सीनियर लीडरशिप फेलो चुने जाने पर बहुत सम्मान महसूस हो रहा है। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैं अपनी पुरानी यूनिवर्सिटी वापस जा रहा हूं। वहां के बेहतरीन छात्रों और लोगों से पढ़ाऊंगा और सीखूंगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'पब्लिक हेल्थ और हेल्थ लीडरशिप तेजी से बदल रहे हैं। मुझे 20 साल के अपने अनुभव और सीख शेयर करने में बहुत खुशी होगी। हम एक तेजी से बदलती दुनिया और सेहत-समाज से जुड़ी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। मुझे मर्सिया फज के साथ नियुक्त किया जाना भी सम्मान की बात है। वह अमेरिका के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की पूर्व सेक्रेटरी हैं। कांग्रेस में दशकों से हाउसिंग, हेल्थ और मानवाधिकार के क्षेत्र में काम कर रही हैं।'
डॉ. वासन मार्च 2022 से अक्टूबर 2024 तक न्यू यॉर्क सिटी के हेल्थ एंड मेंटल हाइजीन डिपार्टमेंट के कमिश्नर रहे हैं। उनके कार्यकाल में उम्र बढ़ाने, मानसिक स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार, मेडिकल कर्ज कम करने और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने जैसे काम हुए।
उन्होंने कोविड-19 महामारी और एमपॉक्स के प्रकोप जैसी बड़ी जन स्वास्थ्य चुनौतियों से शहर का सामना करने में भी अहम भूमिका निभाई है। इस पद से पहले वे फाउंटेन हाउस के प्रेसिडेंट और सीईओ थे। फाउंटेन हाउस एक राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संस्था है जो मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए काम करती है। उन्होंने न्यू यॉर्क शहर की 'हेल्थ एक्सेस इक्विटी यूनिट' की भी स्थापना की थी। इसने कमजोर समुदायों के लिए चिकित्सा और सामाजिक सेवाओं को एकीकृत किया।
हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल के पूर्व छात्र (2004 में एपिडेमियोलॉजी में Sc.M.) वासन ने UCLA, मिशिगन मेडिकल स्कूल और लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन से भी डिग्रियां हासिल की हैं।
उन्होंने खासकर एचआईवी/एड्स के इलाज में पार्टनर्स इन हेल्थ और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे संगठनों के साथ व्यापक रूप से काम किया है। उनके काम के मुख्य क्षेत्र हैं: मानसिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, जैव सुरक्षा और महामारी की तैयारी।2014 से वासन कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में फैकल्टी में हैं। कोलंबिया यूनिवर्सिटी इरविंग मेडिकल सेंटर/न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन अस्पताल में एक प्राथमिक देखभाल चिकित्सक के रूप में काम करते हैं। यहां वे कम आय वाले और बिना बीमा वाले मरीजों की सेवा करते हैं।
डॉ. वासन के साथ ही मर्सिया फज को भी हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ में मेंशेल सीनियर लीडरशिप फेलो नियुक्त किया गया है। मर्सिया ओहायो के 11वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट की पूर्व प्रतिनिधि और अमेरिका के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की पूर्व सेक्रेटरी रह चुकी हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login