ADVERTISEMENTs

हार्वर्ड के मित्तल इंस्टिट्यूट में दक्षिण एशियाई छात्र नेताओं ने की अहम बैठक

मित्तल इंस्टिट्यूट कैंपस में छात्रों के समूहों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है। वह हर साल नए प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की मेजबानी करता है।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मित्तल इंस्टीट्यूट में आयोजित बैठक में कई दक्षिण एशियाई समूहों के छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए। / mittalsouthasiainstitute.harvard.edu

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी स्थित मित्तल इंस्टीट्यूट ने डिपार्टमेंट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज के साथ मिलकर हाल ही में दक्षिण एशियाई छात्रों की एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान छात्र समुदाय के प्रतिनिधियों ने आपसी संबंधों को मजबूत बनाने और सहयोग के नए आयाम विकसित करने पर चर्चा की।
 
मित्तल इंस्टिट्यूट कैंपस में छात्रों के समूहों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है। वह हर साल नए प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की मेजबानी करता है। इस बैठक में दक्षिण एशियाई छात्रों के समूहों के 20 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

बैठक में क्षेत्रीय समूहों से लेकर हार्वर्ड घुंघरू, धर्म या भांगड़ा जैसे सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें हार्वर्ड टीएच चान में दक्षिण एशियाई छात्र संघ और हार्वर्ड लॉ स्कूल में दक्षिण एशियाई लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन सहित विभिन्न प्रोफेशनल स्कूल्स में समूहों के प्रतिनिधि प्रमुख थे। साउथ एशियन एसोसिएशन और साउथ एशियन विमिंस कलेक्टिव जैसे समूहों के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। 

बता दें कि हार्वर्ड में 20 से अधिक छात्र संगठन हैं जो विभिन्न स्कूलों के अलग-अलग समूहों के छात्रों के हितों के लिए काम करते हैं। ये दक्षिण एशिया को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित करते रहते हैं। भांगड़ा और बिरयानी पार्टियों जैसे कार्यक्रम भी होते हैं। 

कुछ समर्पित दक्षिण एशियाई छात्र संगठनों में हार्वर्ड इंडिया स्टूडेंट ग्रुप (एचआईएसजी), हार्वर्ड पाकिस्तान स्टूडेंट ग्रुप (एचपीएसजी), हार्वर्ड प्रोजेक्ट फॉर एशियन एंड इंटरनेशनल रिलेशंस (एचपीएआईआर), हार्वर्ड अंडरग्रेजुएट नेपाली स्टूडेंट एसोसिएशन, हार्वर्ड भांगड़ा, हार्वर्ड दीपम, बंगाली एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स एट हार्वर्ड, धर्मा, हार्वर्ड कॉलेज, साउथ एशिया वीमेंस कलेक्टिव, साउथ एशियन मेन्स कलेक्टिव और साउथ एशिया जीएसडी विश्वविद्यालय शामिल हैं।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लक्ष्मी मित्तल एंड फैमिली साउथ एशियन इंस्टीट्यूट की स्थापना 2003 में की गई थी। इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जुड़ाव को मजबूत करना था। मित्तल इंस्टीट्यूट हार्वर्ड में एक विश्वविद्यालय स्तर का शोध संस्थान है जो विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से फैकल्टी मेंबर्स, छात्रों और रीजनल संस्थानों के बीच पढ़ाई के अलावा क्षमता निर्माण, नीतियां बनाने और दक्षिण एशिया को आकार देने वाले मुद्दों पर विचार विमर्श करता है। 

मित्तल संस्थान अपने कार्यक्रमों और परियोजनाओं के जरिए समानता, स्थिरता और जीविका आदि से जुड़े मुद्दों के समाधान पर काम करता है। संस्थान दक्षिण एशिया और उससे आसपास के इलाकों में सुधार के लिए छात्रों व संकाय द्वारा किए गए शोध कार्यों, सरकारों एवं संगठनों से साझेदारी और परिसर में सेमिनार के जरिए प्रयासरत है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related