मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में भारतीय दूतावास ने अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI-CF) और कई अन्य संगठनों के सहयोग से मुफ्त स्वास्थ्य सेवा केंद्र लगाकर स्थानीय नागरिकों को अच्छी सेहत का तोहफा दिया।
ये स्वास्थ्य केंद्र सांता क्रूज नारंजो और सांता रोजा लीमा में लगाए गए। इनके आयोजन में AAPI-CF के अलावा COOITZA और कृष्पार हेल्थकेयर एसए का भी सहयोग रहा। इन केंद्रों में आंखों, ईएनटी, गैस्ट्रो, यूरोलॉजी, स्त्री रोग और त्वचा संबंधी बीमारियों के मरीजों को निशुल्क परामर्श, निदान और उपचार प्रदान किया गया।
The second day of the medical camp is underway in Santa Cruz Naranjo, supported by @AAPIUSA, COOITZA, @KRISHPAR_GT_SA and the Municipality of Santa Cruz Naranjo. This event continues the mission of providing specialized and complimentary medical services to the local community. pic.twitter.com/7FIkFbDCpF
— India in Guatemala (@IndiaInGuate) April 27, 2024
ग्वाटेमाला सिटी स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से बताया गया कि इन दोनों केंद्रों में लगभग 1050 मरीजों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया। सांता रोजा लीमा में जहां 400 मरीजों ने मुफ्त चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया, वहीं सांता क्रूज़ निरंजो में स्वास्थ्य केंद्र का 650 लोगों ने लाभ उठाया।
अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टरों के प्रतिष्ठित संगठन AAPI-CF के विशेषज्ञ डॉक्टरों के ग्रुप ने ग्वाटेमाला जाकर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कीं। डॉ अजीत सिंघवी की अध्यक्षता में इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ गौरव सिंघवी, डॉ किशन अग्रवाल, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ शशि शाह और डॉ रवि जाहगीरदार, डॉ राज भयानी, डॉ श्वेता सिंघवी, डॉ ममता सिंघवी, डॉ ब्रह्मा शर्मा विशेषज्ञ शामिल थे।
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए फाउंडेशन ने भविष्य में इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए सांता रोजा लीमा में COOITZA के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए। चिकित्सा शिविर के लिए कृष्पार हेल्थकेयर एसए ने दवाओं की आपूर्ति की।
भारतीय राजदूत डॉ. मनोज कुमार महापात्रा ने ग्वाटेमाला में चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ग्वाटेमाला में स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा मजबूत करने का संकल्प व्यक्त करते हुए "दुनिया की फार्मेसी" के रूप में भारत के बहुआयामी दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दूतावास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनका उद्देश्य पूरी दुनिया के लिए सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login