ADVERTISEMENTs

हेमंत-बारबरा गोयल का जॉर्जिया साउथ यूनिवर्सिटी में विशेष सम्मान, मानद उपाधि मिली

हेमंत और बारबरा ने जॉर्जिया सदर्न ऑनर्स कॉलेज में गोयल स्कॉलर्स प्रोग्राम स्थापित किया है, जो जरूरतमंद छात्रों की पढ़ाई और करियर में मदद करता है।

हेमंत और बारबरा गोयल G4 चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक हैं। / Image- Georgia Southern University

जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी ने भारतीय-अमेरिकी सीईओ हेमंत गोयल और उनकी पत्नी बारबरा गोयल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। उन्हें ये उपाधि स्टेट्सबोरो कैंपस के एलन ई. पॉलसन स्टेडियम में फॉल 2024 कमेंसमेंट सेरेमनी के दौरान प्रदान की गई। 

G4 चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक हेमंत और बारबरा ने उच्च शिक्षा को हमेशा सपोर्ट किया है। उन्होंने जॉर्जिया सदर्न ऑनर्स कॉलेज में गोयल स्कॉलर्स प्रोग्राम भी बनाया है। इसके जरिए पहली पीढ़ी के कॉलेज छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। 

गोयल स्कॉलर्स प्रोग्राम के तहत हर साल 20 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। इसमें उनके ट्यूशन, फीस, किताबें और हाउसिंग के खर्च कवर होते हैं। इसका फायदा साउथ कैरोलिना, फ्लोरिडा और अलबामा जैसे राज्यों के छात्रों को मिलता है। वित्तीय सहायता के अलावा गोयल परिवार इंटर्नशिप और करियर गाइडेंस के जरिए छात्रों का मार्गदर्शन भी करते हैं।

जॉर्जिया साउथ के प्रेसिडेंट काइल मारेरो ने कहा कि हेमंत और बारबरा खुद भी पहली पीढ़ी के कॉलेज छात्र रहे हैं। ऐसे में वह छात्रों की सफलता पर वित्तीय और सामाजिक पूंजी के गहरे प्रभाव को समझते हैं। उनके प्रयासों ने कई छात्रों का जीवन बदल दिया है। उन्होंने अन्य लोगों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

मारेरो ने बताया कि मानद उपाधि के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से कठोर प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसमें विश्वविद्यालय की समिति द्वारा सिफारिश के बाद लीडरशिप से उसकी पुष्टि कराई जाती है। उसके बाद जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ रीजेंट्स से अनुमोदन के बाद उपाधि प्रदान की जाती है। 

हेमंत गोयल ने उपाधि प्राप्त करने के बाद कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसे छात्रों और मेंटर्स की कम्युनिटी तैयार करना है जिन्हें ऐसी सहायता नहीं मिलती तो शायद वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते।

गोयल परिवार के परोपकारी कार्यों का दायरा जॉर्जिया साउथ से कहीं आगे तक फैला है। उनके इस प्रोग्राम का उद्देश्य अन्य अकादमिक संस्थानों में इसी तरह की पहल के लिए लोगों को प्रेरित करना है। इससे अधिक से अधिक छात्रों को वित्तीय सहायता से लेकर प्रोफेशनल रूप से विकसित करने का अवसर मिल सकेगा। 

गोयल परिवार को उपाधि के अलावा फॉल 2024 कमेंसमेंट सेरेमनी के दौरान 2,100 से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इस अवसर पर ग्रेटर कोलंबस जॉर्जिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट व सीईओ जेराल्ड मिशेल और स्पोर्टस मीडिया उद्यमी ब्रिया जेनेल सहित कई पूर्व छात्रों ने प्रेरक संबोधन दिए।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related