ADVERTISEMENTs

जॉर्जिया रीजनल ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हिमांशु कर्णवाल शामिल

हिमांशु ने पिछले 25 वर्षों में उन्होंने सोनी पिक्चर्स, एनबीसी यूनिवर्सल, ईबे और नाइकी जैसी फॉर्च्यून 100 कंपनियों के साथ काम किया है।

हिमांशु कर्णवाल एक अनुभवी आईटी एक्सपर्ट और सफल उद्यमी हैं। / Image credit- Facebook/ PhotobyArvind

अमेरिका में जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन पी. केम्प ने हिमांशु कर्णवाल को जॉर्जिया रीजनल ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (GRTA) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति गवर्नर द्वारा राज्य के विभिन्न बोर्ड, प्राधिकरण और आयोगों में की गई 104 नियुक्तियों का हिस्सा है।

हिमांशु कर्णवाल एक अनुभवी आईटी एक्सपर्ट और सफल उद्यमी हैं। वे ISHTECH INC के संस्थापक सीईओ हैं। यह आईटी सॉल्यूशन आर्किटेक्चर एंड डिजाइन में पिछले 12 साल से सक्रिय प्रतिष्ठित कंपनी है। 

हिमांशु ने पिछले 25 वर्षों में उन्होंने सोनी पिक्चर्स, एनबीसी यूनिवर्सल, ईबे और नाइकी जैसी फॉर्च्यून 100 कंपनियों के साथ कार्य किया है, जहां उन्होंने ग्लोबल आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डिजाइन करने और मैनेज करने में अहम भूमिका निभाई थी।

हिमांशु कर्णवाल न सिर्फ आईटी सेक्टर में बल्कि सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। वे जॉन्स क्रीक के प्लानिंग कमिश्नर हैं और जॉन्स क्रीक चैंबर ऑफ कॉमर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। इसके अलावा वह रोटरी जॉन्स क्रीक नॉर्थ फुल्टन, Quantiphi और वे-पॉइंट टु स्पेस जैसे संगठनों की एडवाइजरी काउंसिल का हिस्सा हैं।

भारतीय और एशियाई समुदाय के समर्थक हिमांशु नेशनल इंडियन एसोसिएशन (ग्रेटर अटलांटा) के संस्थापक अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह यूएस इम्पैक्ट के जॉर्जिया चैप्टर के बोर्ड में भी सेवाएं दे रहे हैं जो भारतीय-अमेरिकी समुदाय की आवाज़ को सशक्त बनाता है।

GRTA बोर्ड के बारे में बताएं तो जॉर्जिया में ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग और मोबिलिटी से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों की निगरानी यही करता है। यह संगठन मेट्रो अटलांटा के 13 काउंटियों में परिवहन, वायु गुणवत्ता और भूमि इस्तेमाल को बेहतर बनाने में सक्रिय है। पूर्व गवर्नर रॉय बार्न्स के कार्यकाल में इसकी स्थापना हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य सस्टेनेबल डेवलपमेंट और कनेक्टिविटी में सुधार लाना है।

हिमांशु कर्णवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है। उनके तकनीकी एवं प्रबंधन कौशल ने उन्हें एक प्रभावशाली और दूरदर्शी नेता के रूप में स्थापित किया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related