ADVERTISEMENTs

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में भारत की 4 यूनिवर्सिटी, पिछले साल से गिरी रैंक

पिछले साल 151-175 की रैंक पाने वाला आईआईटी बॉम्बे इस साल की सूची से पूरी तरह बाहर हो गया है।

बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस भारत का टॉप कॉलेज है। / image : iisc.ac.in

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) की तरफ  से साल 2025 की वर्ल्ड रेप्युटेशन रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें भारत के चार विश्वविद्यालयों की भी जगह मिली है। हालांकि इनकी रैंकिंग पिछले साल की तुलना में कम हुई है।

बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), जो 2023 में 101-125 रैंकिंग पर था, अब 201-300 कैटिगरी में आ गया है। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास की रैंकिंग भी गिरकर इसी श्रेणी में आ गई है, जबकि पिछले साल ये क्रमशः 151-175 और 176-200 के बीच थे। 

पिछले साल 151-175 की रैंक पाने वाला आईआईटी बॉम्बे इस साल की सूची से पूरी तरह बाहर हो गया है। हालांकि भुवनेश्वर की प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान (SOA) ने अपना डेब्यू करते हुए पहली बार में ही 201-300 रेंज में जगह बनाई है।

दुनिया की बात करें तो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 14वें साल शीर्ष पर है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 में ज्यादातर अमेरिकी संस्थान हैं। चीन की त्सिंगहुआ यूनिवर्सिटी और जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी क्रमशः आठवें और दसवें स्थान पर हैं।

2025 की इस रैंकिंग में 38 देशों के 300 विश्वविद्यालय शामिल हैं जिसमें मलेशिया और पोलैंड के नए संस्थान भी पहली बार सूची में जोड़े गए हैं। यह सूची शैक्षणिक प्रतिष्ठा के आधार पर बनाई गई है, जिसमें शोध और शिक्षण प्रतिष्ठा जैसे छह प्रमुख पैमानों पर मूल्यांकन किया गया है। इन्हें अनुभवी विद्वानों के सर्वेक्षणों से तय किया गया है।

भारतीय विश्वविद्यालयों को अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए बेहतर शैक्षणिक शोध, फैकल्टी आउटरीच और वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है, ताकि आने वाले वर्षों में उनकी स्थिति को मजबूत किया जा सके।



Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related