भारतीय मूल की महिला उद्यमी वन्या दारयानी ने कमाल कर दिखाया है। उनका काम दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने अपनी कंपनी 'सस्टेन अ बीन' के बेस्ट सस्टेनिबिलिटी प्रोजेक्ट के लिए घाना बिजनेस अवॉर्ड जीता है। इसके अलावा घाना में रहने वाली वन्या 'स्टडी यूके एलुमनी अवार्ड्स' की फाइनलिस्ट भी बन गई हैं। यह अवॉर्ड उन्हें सस्टेनेबल बिजनेस लीडरशिप में उनके काम के लिए मिला है।
वन्या की कंपनी ESG (एनवायर्नमेंटल, सोशल, एंड गवर्नेंस) के सिद्धांतों को बिजनेस मॉडल में बेहतरीन तरीके से जोड़ रही है। ये बिलकुल संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (UN SDGs) के मुताबिक है। कंपनी ईमानदारी से सामान खरीदती है। सस्टेनिबिलिटी के नियमों का पालन करती है और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाती है। दुनियाभर की कंपनियों के लिए ये एक नया पैमाना बन गया है।
इस उपलब्धि पर वन्या ने कहा, 'स्टडी यूके एलुमनी अवार्ड्स की फाइनलिस्ट बनना और घाना बिजनेस अवार्ड जीतना, हमारे 'सस्टेन अ बीन' टीम की मेहनत को दिखाता है। हमारी कोशिश है कि ऐसे काम करें जिससे लोगों, पर्यावरण और दुनिया लंबे समय तक तरक्की करे। साथ ही UN SDGs को भी आगे बढ़ाया जाए।'
उनकी कंपनी का एक खास तरीका है 'बीन टू बॉन्ड'। ये कोको को लीडरशिप में बदलाव की मिसाल बनाता है।कंपनियों को मुनाफे के साथ-साथ उद्देश्य से जोड़ता है। 'सस्टेन अ बीन' घाना में पानी, सफाई और स्वास्थ्य (WASH) के कामों में भी आगे है। ये अच्छे स्वास्थ्य और भलाई (SDG 3) और जलवायु कार्रवाई (SDG 13) में योगदान देते हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login