ADVERTISEMENTs

AHC के 'प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन हिंदू समारोह' में मनाया जाएगा हिंदू विरासत का जश्न

अमेरिका में हिंदू समुदाय अपने प्रभाव को दिखाने को तैयार है। 19 जनवरी को होने वाले पहले 'प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन हिंदू गाला' में हिंदू संस्कृति का प्रदर्शन होगा और अलग-अलग समुदायों के नेता इसमें शामिल होंगे।

अमेरिकन हिंदू कोलिशन (AHC) के लोगो का फाइल फोटो / Website- americanhinducoalition.com

अमेरिकन हिंदू कोलिशन (AHC) 19 जनवरी को अपनी तरह का पहला 'प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन हिंदू समारोह' आयोजित करने वाला है। यह समारोह रात 8 बजे से 11 बजे तक मशहूर मेफ्लावर होटल में होगा। ये अमेरिका के इतिहास में इस अर्थ में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि इससे हिंदू विरासत और हिंदुओं के अमेरिकी समाज में योगदान को खास तौर पर दिखाया जाएगा। 

इस खास समारोह में नामी सामुदायिक नेता शामिल होंगे, इनमें डॉक्टर सुधीर पारिख, डॉक्टर रोमेश जाप्रा, डॉक्टर शिवांगी और AHC की अहम शख्सियत डॉक्टर शोभा चोक्कलिंगम हैं। डॉक्टर चोक्कलिंगम को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 'करी' वाले बयान पर उनसे हुई पर्सनल बातचीत के बाद काफी पहचान मिली थी। वो इस पूरे इवेंट को संभाल रही हैं।

यह समारोह मेफ्लावर होटल के बॉलरूम में होगा, जो व्हाइट हाउस से बस कुछ ही ब्लॉक्स दूर है। यहां भारतीय संस्कृति के शानदार कार्यक्रम होंगे। अंगकोरवाट और महाकुंभ जैसे हिंदू धार्मिक स्थलों की तस्वीरें दिखाई जाएंगी और बहुत ही लजीज भारतीय खाना भी परोसा जाएगा।

आयोजकों का मकसद हिंदू धर्म के बारे में लोगों में अच्छी समझ और सम्मान पैदा करना है। इसमें अलग-अलग पृष्ठभूमि के महत्वपूर्ण लोग भी शामिल होंगे, जिनमें गैर-भारतीय मेहमान भी होंगे।AHC के प्रेसिडेंट हर्ष सेठी ने कहा, 'ये समारोह महज एक इवेंट नहीं है, बल्कि हिंदू पहचान और उसके बढ़ते प्रभाव का जश्न है।' 

लैटिनो कम्युनिटी के लोग भी AHC के साथ जुड़े हैं, जिससे इस समारोह में अलग-अलग संस्कृति और जातीयता के लोगों की एकता को दिखाया जाएगा। इस समारोह से लोगों के आपस में मिलने-जुलने का अच्छा मौका मिलेगा। इसमें नई सरकार में हिंदू अधिकारी, भारतीय मूल के कांग्रेसी सांसद और लैटिनो बिजनेस और राजनीतिक नेता भी शामिल होंगे।धर्म से जुड़ी पहलों में अगुवा डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने कहा, 'ये भारत, नेपाल, कैरेबियन और दुनियाभर के हिंदू समुदाय के लिए बहुत खास पल है। हम सबको एक साथ आकर अपनी साझा संस्कृति और नागरिक भागीदारी का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।' ये समारोह एक यादगार शाम होगी, जिसमें परंपरा और आधुनिक नागरिक भागीदारी का सुंदर मेल होगा और ऐतिहासिक राष्ट्रपति पद ग्रहण समारोह के लिए माहौल तैयार करेगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related