न्यू जर्सी स्टेट सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद आर्थर कपूर को न्यू जर्सी हेल्थ केयर फैसिलिटीज फाइनेंसिंग अथॉरिटी (NJHCFFA) का पब्लिक मेंबर नियुक्त कर दिया गया है। उनका कार्यकाल 30 अप्रैल, 2028 तक रहेगा। इस दौरान जनता के हितों के लिए वह न्यू जर्सी में हेल्थकेयर सुविधाओं के बेहतर भविष्य के लिए पैरवी करेंगे।
एक कामयाब उद्यमी और परोपकारी कपूर आम जनता के हितों का प्रतिनिधित्व करेंगे। वो अपने अनुभव और समझ से NJHCFFA को जवाबदेह और न्यू जर्सी के निवासियों की जरूरतों के प्रति सजग बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे।
35 वर्षों से ज्यादा के अनुभव के साथ कपूर ने अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने वाले वित्तीय, चिकित्सा और परिचालन प्लेटफार्मों में एक बेहतरीन काम किया है। वह एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी Infotech Global के संस्थापक हैं। इसके अलावा एक पॉपुलेशन हेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म HealthEC के सह-संस्थापक भी हैं। कपूर HealthEC के बोर्ड में भी हैं और हेल्थकेयर परिणामों को बेहतर बनाने के उनके मिशन में योगदान दे रहे हैं।
अपनी पेशेवर उपलब्धियों के अलावा कपूर परोपकार के कामों के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्होंने अक्लुयवा फाउंडेशन की स्थापना की है। यह संस्था भारत में अनाथ बच्चों को भोजन, कपड़े, शिक्षा और चिकित्सा देखभाल प्रदान करती है। उनके मानवीय कार्यों के लिए उन्हें 2011 में सोवरिन मिलिट्री ऑर्डर ऑफ माल्टा से नाइटहुड से सम्मानित किया गया था।
कपूर शिक्षा जगत और राजनीति में भी सक्रिय हैं। वे न्यू जर्सी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NJIT) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सह-कार्यकारी उपाध्यक्ष और रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव राउंडटेबल के सदस्य भी हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login