अमेरिका के होटलों के मालिकों के सबसे बड़े संगठन, एशियन अमेरिकन होटल ओनर्स एसोसिएशन (AAHOA) ने डोनाल्ड ट्रम्प के FBI चीफ पद के उम्मीदवार कश्यप (काश) पटेल का समर्थन किया है। AAHOA अमेरिका के 60% से ज्यादा होटलों को रिप्रेजेंट करता है। संगठन ने पटेल के काउंटर-टेररिज्म के अनुभव और पब्लिक सर्विस के रेकॉर्ड को इस पद के लिए बेहद जरूरी योग्यता बताया है।
AAHOA में ज्यादातर गुजरात के भारतीय-अमेरिकी उद्यमी हैं। संस्था ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ मुहिमों में काफी सक्रिय रहा है, जो FBI के काम से सीधे जुड़ा हुआ है। AAHOA के चेयरमैन मिराज एस पटेल ने कहा, 'काश पटेल का नॉमिनेशन अहम है। उनका काउंटर-टेररिज्म और पब्लिक सर्विस का अनुभव मुश्किल सुरक्षा मामलों को सुलझाने में बहुत काम आएगा।'
AAHOA की प्रेसिडेंट और CEO लौरा ली ब्लेक ने कहा, 'हमारे मेंबर्स ने कड़ी मेहनत और लगन से एक बड़ी विरासत बनाई है। हम ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसी अहम सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए कटिबद्ध हैं। FBI में मजबूत लीडरशिप के तहत आगे भी तरक्की देखने की उम्मीद करते हैं।'
AAHOA एजुकेशनल प्रोग्राम्स, सर्टिफिकेशन इनिशिएटिव्स और Businesses Ending Slavery & Trafficking (BEST) जैसे संगठनों के साथ मिलकर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ काम कर रहा है। संगठन का मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा में पटेल का अनुभव इन कोशिशों में काम आएगा। AAHOA दुनिया का सबसे बड़ा होटल ओनर्स एसोसिएशन है। इसके मेंबर्स अमेरिका के GDP का 1.7% और होटल इंडस्ट्री में 42 लाख नौकरियों के लिए जिम्मेदार हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login