न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) ने भारत एन. आनंद को लियोनार्ड एन. स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस का नया डीन नियुक्त किया है। ये नियुक्ति अगस्त 2025 से प्रभावी होगी। आनंद कॉरपोरेट और डिजिटल स्ट्रैटेजी के मास्टर हैं। अभी वो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में वाइस प्रोवोस्ट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर हैं।
NYU की प्रेसिडेंट लिंडा जी. मिल्स और प्रोवोस्ट जॉर्जिना डोपिको ने आनंद की नियुक्ति की घोषणा की। मिल्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'NYU को भारत आनंद की नियुक्ति पर बहुत खुशी है। वह गहरी रणनीति, ग्लोबल नजरिया, इनोवेटिव सोच के साथ बेहतरीन चॉइस हैं। वह काफी रेस्पेक्टेड और बेहद इफेक्टिव है।' उन्होंने आनंद की लीडरशिप स्किल्स, इंटेलेक्चुअल क्युरिओसिटी और कॉमन ग्राउंड बनाने की क्षमता की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हमें भारत आनंद को NYU में शामिल करने पर बहुत खुशी है।'
NYU के मुताबिक, आनंद डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और बिजनेस एजुकेशन के एक्सपर्ट हैं। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) में उन्होंने मीडिया कंपनियों के लिए डिजिटल स्ट्रैटेजी पर पहला एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू किया। साथ ही HBS ऑनलाइन लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई। यह ऑनलाइन बिजनेस एजुकेशन की पायोनियरिंग प्लेटफॉर्म है। हार्वर्ड के वाइस प्रोवोस्ट के तौर पर उन्होंने महामारी के दौरान यूनिवर्सिटी की टीचिंग स्ट्रैटेजी को गाइड किया।उन्होंने Axim की स्थापना में योगदान दिया। यह एजुकेशन एक्सेस बढ़ाने वाली नॉन-प्रॉफिट संस्था है।
अपनी नई भूमिका पर टिप्पणी करते हुए आनंद ने कहा, 'मुझे लियोनार्ड एन. स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस का डीन नियुक्त किए जाने पर गर्व है। स्टर्न न सिर्फ शानदार रेप्युटेशन रखता है बल्कि उसमें उद्यमी, मजबूत इरादों वाला, ऊर्जावान, संसाधनसंपन्न और ग्लोबल जज्बा भी है। सर्च प्रोसेस के दौरान मुझे जितने लोगों से मिलने का मौका मिला, मैं उनसे बहुत प्रभावित और खुश हुआ। मुझे इस जोशीले कम्युनिटी का हिस्सा बनने का बेसब्री से इंतजार है और आगे बढ़कर स्टर्न के विजन को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहता हूं।'
आनंद 1998 से हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) के फैकल्टी मेंबर हैं। इससे पहले वो येल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में थे। उन्हें 2006 में हेनरी आर. बायर्स प्रोफेसर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन नॉमिनेट किया गया। बाद में उन्होंने फैकल्टी चेयर और एचबीएस ऑनलाइन के सीनियर असोसिएट डीन जैसे लीडरशिप रोल्स संभाले। 2018 में वो हार्वर्ड के वाइस प्रोवोस्ट फॉर एडवांसेस इन लर्निंग बने और रेजिडेंशियल-ऑनलाइन दोनों तरह की एजुकेशन के एप्रोच पर नजर रखी।
आनंद ने 'द कंटेंट ट्रैप: ए स्ट्रैटेजिस्ट्स गाइड टू डिजिटल चेंज' नामक किताब लिखी है। इसे फास्ट कंपनी और ब्लूमबर्ग ने टॉप 10 बुक का दर्जा दिया। उन्हें एक्सीम बिजनेस बुक सिल्वर अवॉर्ड भी मिला है। उनकी रिसर्च स्ट्रैटेजी, इकोनॉमिक्स और मार्केटिंग के लीडिंग जर्नल्स में प्रकाशित हुआ है और उन्हें कई स्कॉलरली अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। आनंद ने हार्वर्ड से इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री मैग्ना कम लॉडे से ली और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login