ADVERTISEMENTs

बिहार सरकार के मंत्री का ब्रिटेन में सम्मान, इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स पुरस्कार मिला

ब्रिटिश संसद में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के चोलमोंडेले रूम और टेरेस पर आयोजित पुरस्कार समारोह में भारत और ब्रिटेन के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।

नीतीश मिश्रा को सरकार एवं राजनीति श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है। / X/@mishranitish

बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को साल 2025 के इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये पुरस्कार लंदन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया। 

नीतीश मिश्रा को सरकार एवं राजनीति श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार ऐसे लोगों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। यह समारोह भारतीय छात्रों और ब्रिटिश संस्थानों के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की मान्यता स्वरूप आयोजित किया गया।

ब्रिटिश संसद में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के चोलमोंडेले रूम और टेरेस पर आयोजित पुरस्कार समारोह में भारत और ब्रिटेन के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। मिश्रा ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्हें बिहार में टेक्नोलोजी के जरिए सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया है। 

नीतीश मिश्रा हार्वर्ड केनेडी स्कूल के छात्र रहे हैं। उन्होंने हल यूनिवर्सिटी से वैश्विक राजनीतिक अर्थव्यवस्था में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास का अध्ययन करने के बाद नई दिल्ली के फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और नीदरलैंड के मास्ट्रिच स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है।

इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स का आयोजन नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन (एनआईएसएयू) यूके द्वारा यूके डिपार्टमेंट फॉर बिजनेस एंड ट्रेड, ब्रिटिश काउंसिल, यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल, चेवेनिंग, यूके काउंसिल फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स, लंदन हायर और यूसीएएस के सहयोग से किया जाता है।

11 सदस्यीय जूरी ने आवेदकों में से विजेताओं का चयन करती है। इस बार प्रत्येक श्रेणी में सरकार व राजनीति, कला, संस्कृति, मनोरंजन व खेल, व्यवसाय व उद्यमिता, समाज, नीति व कानून, शिक्षा, विज्ञान व नवाचार और मीडिया एवं पत्रकारिता को कवर करने वाले पांच शॉर्टलिस्ट दावेदार थे।

इस पुरस्कार में ऐसे भारतीय छात्र व पूर्व छात्र हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने यूके में अध्ययन किया है और पेशेवर व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related